Published On : Tue, May 30th, 2017

बारहवीं का रिजल्ट हुआ घोषित, राज्य में कोंकण डिविजन रहा अव्वल


नागपुर
 : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बारहवीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया. इस बार कोंकण डिविजन ने बाजी मारी है. कोंकण का इस बार का रिजल्ट 95.20 प्रतिशत रहा. दूसरे स्थान पर कोल्हापुर डिविजन रहा जिसका रिजल्ट 91.40 प्रतिशत रहा. तीसरे क्रमांक पर पुणे डिविजन 91.16 प्रतिशत रिजल्ट रहा. चौथे क्रमांक पर औरंगाबाद रहा जिसे 89.83 प्रतिशत सफल विद्यार्थी रहे. पांचवे क्रमांक पर 89.12 प्रतिशत रिजल्ट के साथ अमरावती डिविजन है.

नागपुर डिविजन छटवें क्रमांक पर है. यहां का रिजल्ट 89.05 प्रतिशत रहा. सातवें क्रमांक पर नाशिक और लातूर है. दोनों डिविजनों का रिजल्ट 88.22 प्रतिशत रहा. राज्य में बारहवीं परीक्षा के लिए 14 लाख 31 हजार 365 प्रवेश हुए थे. जिसमें से 14 लाख 29 हजार 478 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से 12 लाख 79 हजार 406 विद्यार्थी पास हुए है. इस वर्ष राज्य का रिजल्ट का प्रमाण 89.50 प्रतिशत रहा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement