Published On : Tue, May 16th, 2017

वानाक्राय साइबर अटैक से बचना है तो करें से उपाय

Advertisement

Cyber Attack
नागपुर:
इंटरनेट के जरिए वानाक्राय रैनलमवोयर का साइबर हमले से पूरी दुनिया में हंगामा मचा हुआ है. माइक्रो सॉफ्ट के एक्सपी सॉफ़्टवेयर पर इस साइबर हमले का सबसे ज़्यादा असर हो रहा है. लिहाजा इससे बचने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं. webcast.gov.in/cert.in लिंक पर भी यह सुझाव पढ़े जा सकते हैं.

१. असुरक्षित, फर्जी, संदिग्ध वेबसाइट को विजिट ना दें.
२. अनापेक्षित और अनजान ईमेल के एटैचमेंट फ़ाइलों को ना खोलें.
३. स्काइप, इस्टांट मैसेंजर से बचें.
४. ख़राब लिंक पर क्लिक ना करें.
५. स्पेसिंग की ग़लतियों के साथ अजीब सी लगनेवाली वेबसाइटें या मिलती जुलती नामों वाली वेबसाइटों की स्पेलिंग जांचने के बाद ही इसे खोलें.
६. साइबर एक्सपर्ट लगातार इंटरनेट डाटा ऑन नहीं रखने की सलाह दे रहे हैं। इंटरनेट यूज ख़त्म होने के बाद डाटा बंद कर दें.