Published On : Tue, May 16th, 2017

शासकीय तंत्र माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय नागपुर में प्रवेश शुरू

Advertisement


नागपुर:
 शासकीय तंत्र माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय सीताबर्डी में 9वीं कक्षा के आधार पर ( वोकेशनल ) कक्षा 11वीं के लिए ( एच.एस.वी.सी ) साथ ही 11वीं कक्षा विज्ञान (बायोफोकल ) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश देना शुरू किया गया है. 9वीं कक्षा के लिए संस्था स्तर पर 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश दिया जा रहा है. इन सभी पाठ्यक्रमों में इंजीनियरिंग के मूल तत्व पढ़ाए जाएंगे. इसका प्रशिक्षण लेने के बाद विद्यार्थियों को आईटीआई पॉलीटेक्निक के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा लेने के दौरान यह मूल तत्व काफी काम आते हैं. कुछ विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर सकते ऐसे विद्यार्थी इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयंरोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं.

शासकीय तंत्र माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक पी.जी.ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर विद्यार्थियों को टेक्निकल पढ़ाई का भरपूर ज्ञान दिया जाएगा. जिससे आगे अगर वे इंजीनियरिंग करने के लिए प्रेरित होते हैं तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शासकीय विद्यालय होने के कारण इसकी फीस भी काफी कम है ताकि होनहार और गरीब छात्रों को यहां एडमिशन करना संभव हो सके.