Published On : Mon, Jun 13th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा

Advertisement

नागपुर. गिरीपेठ परिसर में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का पार्लर पर क्राइम ब्रांच के यूनिट-2 ने छापा मारकर भारी मात्रा में हुक्के के पॉट, फ्लेवर और अन्य सामान जब्त किया है. कैफे के मालिक रामनगर, तेलंगखेड़ी निवासी विकास राजू डागोर (29) और मैनेजर अमित राजू कंगाले (22) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पुलिस को जानकारी मिली थी आरटीओ कार्यालय के सामने जगत मिलेनियम अपार्टमेंट में स्थित द गॉड फादर कैफे में हुक्का पार्लर चल रहा है. खबर के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. बड़ी संख्या में युवा हुक्का पीते मिले. पूछताछ में पता चला कि न तो संचालक के पास हुक्का पार्लर चलाने की अनुमति है और न ही फूड लाइसेंस है इसीलिए दोनों के खिलाफ कोटपा एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

Gold Rate
08 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 1,08,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

21 हुक्का पॉट, फ्लेवर और पाइप सहित 30,400 रुपये का माल जब्त किया. इंस्पेक्टर किशोर पर्वते, दीपक मस्के, हेड कांस्टेबल रामनरेश यादव, राजेश तिवारी, गणेश आग्रेकर, सुनील कुवर, किशोर ठाकरे, संतोष मदनकर, महेंद्र सड़माके, सचिन आंधले और विवेक श्रीपाद ने कार्रवाई की.

Advertisement
Advertisement