Published On : Wed, Apr 12th, 2017

समग्र दक्षता शील्डं (ओवर ऑल इफिसिएन्सीस शील्ड) से सम्मांनित

Advertisement


नागपुर:
मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार गुप्तास के नागपुर आगमन पर रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत  किया गया। मुंबई के मध्य रेल मुख्यालय में 62वॉं रेल सप्ता्ह के अवसर पर आयोजित भव्य। समारोह में मध्यध रेल नागपुर मंडल को समग्र दक्षता शील्ड (ओवर ऑल इफिसिएन्सी शील्डा) सुरक्षा विभाग, वर्क इफिसिएन्सीो (इंजिनिअरिंग विभाग), अजनी को उत्कृीष्टम गार्डन रखरखाव शील्डल एवं उत्कृ ष्टइ कार्य निष्पाषदन एवं विविध गतिविधियों के लिए स्काजउुट एवं गाईडस को वैयक्तिक शील्डर तथा नागपुर मंडल को कार्यकुशलता शील्डत इलेक्ट्रीककल, इंजिनिअरिंग, परिचालन, सिग्निल एवं टेलिकम्यूानिकेशन, समय पालन साथ ही अन्यइ शील्ड में उत्कृरष्ट् इलेक्ट्री कल लोको शेड, उत्कृ्ष्टू मेन्टेडन्डस लॉबी अंतरमंडलीय राजभाषा शील्डक एवं उत्कृकष्ट ट्रैक मशीन परफारमन्सर के लिए संयुक्तय रूप में कुल 15 शील्ड स महाप्रबंधक श्री देवेन्द्री कुमार शर्मा जी के शुभहस्तेस मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार गुप्ता एवं मंडल के अधिकारियों को दिनांक 11 अप्रैल 2017 को प्रदान की गई थी ।

मध्यं रेल नागपुर मंडल के 21 रेल कर्मचारियों को एवं 3 अधिकारी श्री अमीत गुप्ताध मंडल इलेक्ट्रीरकल इंजिनिअर, श्री सुमीत देविदास बदरखे सहायक परिचालन प्रबंधक/कोल, श्री व्ही्. पी. भानुसे सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/नागपुर इन्हेर भी उत्कृ्ष्टक कार्य निष्पा्दन के लिए महाप्रबंधक पुरस्का र से सम्मा2नित किया गया ।
मुख्यालय मुंबई में भव्यन समारोह के दौरान अपर महाप्रबंधक श्री विशाल अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार गुप्ताय एवं मुख्या लय तथा नागपुर, पुणे, सोलापुर, भुसावल एवं मुंबई मंडल के वरिष्ठा अधिकारी पुरस्काखर प्राप्ता अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
07 july 2025
Gold 24 KT 96,800 /-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 1,07,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above