हाथों में भगवा ध्वज , सिर पर पगड़ी समस्त हिंदू समाज ने दिखाई सहभागिता
गोंदिया। भारत में राम राज्य की स्थापना के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराए जाने के संकल्प को लेकर धर्म नगरी गोंदिया के रामनगर इलाके के राम मंदिर से ऐतिहासिक भव्य बाइक रैली निकली , रैली मार्ग पर देश प्रेम के नारों का जयघोष किया गया।
चैत्र शुक्ल नवमी को ‘ श्री राम नवमी’ कहते हैं प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष 10 अप्रैल रविवार को रामनवमी मनाई जाएगी।
प्रतिपदा से लेकर 9 दिन तक यह उत्सव मनाया जाता है इसी मौके पर शनिवार 9 अप्रैल की सुबह 10 बजे राम मंदिर से पूजन कीर्तन आरती अभिषेक पश्चात , जय श्री राम के जयघोष के साथ विशाल भव्य बाइक रैली निकली।
सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं समस्त हिंदू समाज के युवा, बुजुर्ग ,बच्चे , महिलाएं शामिल हुई।
रैली को लेकर उत्साह का माहौल था बाइक पर झंडे , हाथों में भगवा रंग के ध्वज लिए युवा सिर पर भगवा रंग की पगड़ी पहनकर इस बाइक रैली में शामिल हुए तथा सामाजिक एकता का संदेश दिया।
बड़े डीजे रथ पर मंगल गीतों की धुनों के साथ रैली मुख्य मार्गों से होते हुए भ्रमण को निकली जिसमें समस्त हिंदू समाज की सहभागिता रही।
इस दौरान रैली के आरंभ से समापन तक जगह-जगह हिंदू समाजसेवियों व संस्थाओं द्वारा पानी शरबत, छांछ , कोल्ड्रिंक के स्टाल लगाकर रैली में शामिल लोगों के बीच जलपान का वितरण किया गया।
आयोजकों ने कहा- यदि राम के आदर्शों पर सारा समाज चले तो वैसा समाज संभव होगा जैसा प्रभु राम के समय था , देश की सुख शांति और भाईचारा इसी में निहित है।
रवि आर्य