Published On : Sat, Sep 14th, 2019

सभी के लिए उदार भाषा है हिंदी : डॉ पंकज चांदे

Advertisement

वेकोलि में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

हिंदी सभी के लिए सदैव उदार रही है।उसने सभी को हमेशा अंगीकार किया है। हम सभी को हर स्तर पर हिंदी को स्वीकार करना चाहिये।उक्त आह्वान डॉ पंकज चांदे,कुलपति (भूतपूर्व) कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ने किया।वे आज मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ कर रहे थे।

अध्यक्षीय सम्बोधन में कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने कर्मियों का आह्वान किया कि वे न केवल हिंदी में कार्य करें,बल्कि प्रासंगिक तकनीकी लेखन भी हिंदी में करें।इसके लिए वेकोलि की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री मनोज कुमार,निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) श्री अजित कुमार चौधरी,राजभाषा प्रमुख श्री आर जी गेडाम प्रमुखता से उपस्थित थे।

कोल इंडिया कारपोरेट गीत के साथ प्रारंभ कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाप्रबंधक कार्मिक / राजभाषा प्रमुख श्री आर जी गेडाम ने किया।
राजभाषा गतिविधियों की रिपोर्ट सहायक प्रबन्धक राजभाषा डॉ मनोज कुमार ने किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबन्धक जनसंपर्क श्री एस पी सिंह ने किया।समारोह में विभागाध्यक्ष,हिंदी समिति के सदस्य तथा अन्य कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।