Published On : Mon, Jun 12th, 2017

जेईई एडवांस में नागपुर का हिमांशु भोयर प्रथम, समीर पांडे दूसरे स्थान पर

Sameer Pande and Himanshu Bhoyar

Sameer Pande and Himanshu Bhoyar


नागपुर: 
जेईई एडवांस की परीक्षा में नागपुर के हिमांशु भोयर ने 97वां रैंक लेकर विदर्भ में प्रथम स्थान हासिल किया है. हिमांशु दीक्षाभूमि स्थित आंबेडकर कॉलेज का विद्यार्थी है. हिमांशु ने इस परीक्षा में 366 में से 305 अंक हासिल किए हैं. उसके पिता विनय भोयर और मां उषा भोयर दोनों ही डॉक्टर है. हिमांशु अब मुंबई के आईआईटी में पढ़ेगा. हिमांशु ने बताया कि वह रोजाना दस से बारह घंटे तक पढ़ाई करता था. उसने आईआईटी-होम से तैयारी की थी. उसे खेलना काफी पसंद है. पिता और मां दोनों डॉक्टर होने के बाद भी हिमांशु की इच्छा इंजीनियरिंग करने की थी. अपने बेटे की कामयाबी को लेकर उसके माता पिता भी काफी खुश है. हिमांशु जेईई के मेन्स की परीक्षा में तीसरे क्रमांक पर था.

तो वहीं विदर्भ से दूसरे स्थान पर रहे समीर पांडे ने 104वां रैंक हासिल किया है. उसे 366 गुणों में से 304 अंक प्राप्त हुए हैं. समीर के पिता विवेक पांडे यवतमाल के मारेगांव में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. तो वहीं उसकी मां उर्मिला गृहिणी है. समीर शिवाजी साइंस का विद्यार्थी है. उसे आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस लेकर आगे पढ़ना है. समीर ने बताया कि उसे दसवीं में 98 प्रतिशत अंक मिले थे. बारहवीं में उसे 93.5 अंक मिले थे. उसने बताया कि वह रोजाना लगभग दस घंटे तक पढ़ाई करता था. समीर ने बताया कि वह जेईई मेन्स में सेकंड टॉपर था.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above