Published On : Wed, Jun 10th, 2020

तेज आंधी तुफान,झमाझम बारिस से मौसम हुआ थंडा थंडा कूल कूल

Advertisement

काटोल – मुर्ग नक्षत्र के मान्सून सक्रिय आगमन केरल पहुंच थे ही आज कही दिनों की भीषण गर्मी को राहत देते हुए दोपहर दो बजे से रूक रूक काटोल शहर तथा ग्रामीण आचल में के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही थी वहीं शाम होते होते 4 :30 बजे के दौरान तेज आदी तुफान तेज हवाओं झमाझम बारिश खिलें किसानों को चहरे मौसम परिवर्तन होते ही बारिश बरसात के साथ मौसम हुआ थंडा

थंडा कूल कूल वहीं बादलों गर्जना तेज हवाओं तुफान के साथ काटोल सावरगाव गुबरमेट मार्ग पर डोंगरगाव के लगत मुख्य मार्ग पर 8 बिजली के पोल तारों सहीत मुख मार्ग धराशायी होकर बीच सडक पर गिरे जिससे कहीं समय तक यातायात जाम लगा रहा वही बिजली विभाग के कर्मचारियों तुरंत घटना स्थल पहुंच कर सड़कों पर गिरे बिजली के खबो को तारों से निकाल कर सडकों गिरे बिजली के खबो को अलग कर यातायात सुरू की वहीं मान्सून सक्रिय होकर समय पर दस्तक देते ही खेत खलिहानों के कामों में तेजी आएगी वहीं समय अनुसार मुर्ग नक्षत्र में बारिश आने से किसानों के चहरे दिखाई दे रही खुशियों का माहौल है

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement