राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने की समस्या सुलझाने की मांग
नागपुर: सुखदेव वंजारी दक्षिण नागपुर अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एवं विजय गावंडे महासचिव के निर्देशानुसार नेहरू नगर जोन के मनपा अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया। वार्ड 47 लवकुश नगर मानेवाड़ा क्षेत्र में नलों से गंदा पानी आ रहा है और यह दूषित जल पीने से बच्चे बीमार हो रहे हैं तथा नागरिक पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। अतः संबंधित अधिकारी पाइप लाइन की तुरंत जांच कर जल्द से जल्द उसकी मरम्मत कराएं, नहीं तो तीव्र आंदोलन होगा,
इस आशय की चेतावनी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दी। इस अवसर पर रविंद्र चौधरी अध्यक्ष मानेवाडा शखा, अमित पिचकाटे, नितिन बावनगडे, राम आमटे बाबाराव खवसे, दिनेश ढोले, लोकेश फुले, अरविंद दटके, रामचंद्र अमृतकर, प्रभाकर वंजारी, राजू माथुरकर, अंबरते, शोभा नागपूरकर, विजया ठाणेकर, शुभांगी वाडबुधे, आकाश चिमणकर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।