Published On : Tue, Jul 11th, 2017

हार्दिक पटेल ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए अातंकी हमले को बताया एक साजिश

Advertisement

अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार शाम हुए आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है, लेकिन कुछ लोगों को इस हमले के पीछे साजिश की बू आ रही है। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को इस साल होने वाले गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए साजिश की आशंका जाहिर की है। बता दें कि हमले में मारे गए और घायल हुए ज्यादातर यात्री गुजरात से हैं।

सोमवार रात 11.45 बजे हार्दिक ने सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘गुजरात में इस साल चुनाव हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरने वाले सभी गुजरात के हैं। सुरक्षा पर सवाल या फिर साजिश?’ उनके इस ट्वीट 400 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और 796 लोगों ने लाइक किया, लेकिन आतंकी हमले को गुजरात चुनाव से जोड़ने को लेकर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की और उन्हें अपशब्द भी कहे।

हालांकि इस ट्वीट से पहले हार्दिक ने जो ट्वीट किया था, उसमें उनका रुख एकदम उलट था। उन्होंने लिखा था, ‘अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद बयानबाजी ठीक नहीं हैं। इस वक्त देश के सभी लोगों को साथ मिलकर खड़े होने का वक्त है।’

साजिश की आशंका वाले ट्वीट पर जब लोगों ने हार्दिक को खरी-खोटी सुनाई, तो उन्होंने फिर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कायराना हमला, कायरना हमला यह बोलना बंद करो और हिंदुस्तान की ताकत बताओ। दूसरों को कोसना बंद करो, हम क्या है वह बताओ। जय हिंद।’

बता दें कि हार्दिक गुजरात के हुए पाटीदार आंदोलन के चलते सुर्खियों में आए थे। पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन खड़ा किया था। गुजरात में वह बीजेपी के खिलाफ में विरोध-प्रदर्शन, बयानबाजी करते रहे हैं

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement