श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दादीजी सेवक परिवार की ओर व प्रीति विजय लिलडिया के सहयोग से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, हल्दीराम फैक्ट्ररी के बाजू में, भंडारा रोड पर महाप्रसाद का वितरण किया गया.
सर्वप्रथम हनुमान जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. पश्चात महाप्रसाद आरंभ किया गया. जिसका लाभ सैंकड़ों भक्तों ने लिया. महाप्रसाद में मसाला चावल, बेसन चूरमा चक्की, बेसन लड्डू, मोतीचूर लड्डू, तरबूज, छांछ का वितरण किया गया. सफलतार्थ दादीजी सेवक परिवार के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अथक प्रयास किया.
Advertisement

Advertisement
Advertisement