मंदिर रहा बंद
नागपुर – जामसांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में बुधवार को सादगी से हनुमान जयंती मनाई गई। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद हैं। प्रातः 04 बजे श्री मूर्ति का अभिषेक और आरती मंदिर के पुजारियों ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ,एसडीएम ओपी सनोडिया ,तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ,संजय डवरे और मंदिर के कर्मचारी उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी का सामना कर रहा हैं ,जिसके कारण मंदिर बंद रखा गया हैं। हनुमान जयंती पर श्री हनुमानजी से विश्व के कल्याण और सभी को स्वस्थ रखने की कामना की गई।
पहली बार हनुमान जयंती पर जामसांवली मंदिर बंद रहा। भक्तों ने घर से हनुमानजी की आराधना की। लॉकडाउन के दौरान मंदिर परिसर में रहने वाले मानसिक रोगियों और उनके परिवार की भोजन की व्यवस्था मंदिर और ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने की हैं। संस्था द्वारा मानसिक रोगियों को मेडिसिन भी उपलब्ध कराई गई हैं।