Advertisement
नागपुर: श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर के तत्वावधान में पवनसुत हनुमान जी का जन्मोत्सव आज 31 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 4.30 बजे हनुमान लला का महाअभिषेक परमेश्वरीदास पोद्दार परिवार के यजमानत्व में किया जाएगा। पश्चात सुबह 6 बजे 108 सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण होगा।
श्री हनुमान जयंती जन्मोत्सव के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील नारायणदास झंवर, पवनकुमार पोद्दार, सुधीर केडिया, ऋषि खंुगर, मधुसुदन सारडा, मुरारी लाल अग्रवाल, रामू अग्रवाल, हरीश राठी, विष्णु अग्रवाल सहित समस्त महिला मंडल ने की है।