अकोला। नगर विकास उपाधिक्षक के नियंत्रणवाले एन्टी गुंडा स्क्वाड ने अन्न औषधी प्रशासन के सहयोग से खोलेश्वर के रजपुतपुरा परिसर में छापा मारकर 1 आरोपी से 53 हजार 300 रूपए का प्रतिबंधित गुटखा व पानमसाला जब्त किया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर एन्टी गुंडा स्क्वाड ने रजपूतपुरा स्थित गोपाल कुटिया परिसर में छापा मारा, जिसमें शेखर दिनेशचंद्र पाडिया के आवास से पुलिस ने पान मसाला विमल के 170 पैकेट, पान बहार के 200 पैकेट समेत 53 हजार 300 रूपए का माल जब्त किया है. कार्रवाई अन्न औषधी प्रशासन के अधिकारी नितीन नवलकार, रावसाहब वाकडे के अलावा उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. प्रवीण मुंडे, एएसआई रमेश गजभार, सिपाही कुणाल सोनोने, दीपक मुदीराज, इरफान खान के दल ने की. अन्न सुरक्षा अधिकारी नितीन नवलकार की शिकायत पर धारा 188, 273, 324 एवं अन्न सुरक्षा अधिनियम 2008 अंतर्गत शेखर पाडिया, विष्णु पाऊच पैकेजिंग, नीलेश संघवी, विष्णु टोबैको सांगोदर अहमदाबाद एवं अशोक एन्ड कंपनी नई दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

