फोर्टिस अस्पताल पर सरकार का शिकंजा, बच्ची की मौत केस में FIR
Advertisement
डेंगू पीड़ित बच्ची आद्या की मौत मामले में फोर्टिस अस्पताल बुरी तरह घिर चुका है। हरियाणा सरकार ने अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करवा दिया। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
दरअसल, गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल पर डेंगू पीड़ित एक सात साल की बच्ची के इलाज पर 16 लाख का बिल वसूलने और इसके बाद भी बच्ची की जान ना बचा पाने का आरोप लगा है, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। शिकायत मिलते ही राज्य सरकार ने अस्पताल प्रबंधन पर सख्ती बरतने का मूड बना लिया था।