Published On : Fri, Nov 29th, 2019

बाहरगांव से आए मेहमानो ने किया मेट्रो में सफर, यात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव

Advertisement

नागपूर: नागपुर शहर मे बहुत कम समय मे जो बदलाव हुआ है वह तारिफे काबिल ही नही बल्की गौरव की बात है इस शहर मे मेट्रो रेल सेवा शुरु हुई और 80 की स्पीड से चल रही इस ट्रेन मे हमे सफर करने का बहुत आनंद मिल रहा है. 5 वर्ष पहले तक मै एमआयडीसी मे नौकरी करता था अब सेवा निवृत्त होने के बाद मै अपने गृह ग्राम पांढुर्णा मे रहने लगा हूं, वाडी मे रिश्तेदारो के यहा आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये आया था.

जब मुझे पता चला कि नागपूर मे शुरु हुई मेट्रो ट्रेन 80 की स्पीड से दौड रही है तो मेरी उत्सुकता मुझे यहां खीच लाई. ट्रेन मे सफर करने का जो आनंद मिल रहा है यह अद्वितीय है. अब शहर के 1 हिस्से से दूसरे हिस्से मे पहुंचने के लिये समय नही लगेगा जो परेशानी मैने नौकरी के दौरान रोजाना आवागमन करने मे भुगती है वह अब नागरिको को नही भुगताना पडेगा. यह भावना व्यक्त की पांढुर्णा निवासी रमेश कोठे ने.

काटोल मार्ग स्थित वीरचक्र कॉलोनी निवासी वयोवृद्ध सुधाकर गडकरी, दीपिका गडकरी अपने घरेलू समारोह मे आये मेहमान इंदोर, भिलाई और पुणे निवासी बहू-बेटे को लेकरं मेट्रो ट्रेन मे सफर करने के लिये इंटरचेंज सीताबर्डी पहुचे थे. सुबह 8 बजे खापरी के लिये रवाना हुई मेट्रो ट्रेन मे सफर के दौरान हुई चर्चा मे गडकरी ने कहा की उनके परिवार मे आये मेहमानो को मेट्रो की सवारी कराने के लिये वे सुबह 6:30 बजे घर से निकले थे. पुणे निवासी उनके बेटे ने नागपूर की मेट्रो ट्रेन और स्टेशनो को देखकर हर्ष जताते हुए कहा कि पुणे मे भी मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है. कम समय मे जिस तरह नागपूर शहर विश्वस्थरीय श्रेणी मे आ गया उसी तरह पुणे भी सुरक्षित आवागमन के मामले मे अव्वल हो जायेगा.

ट्रेन मे सफर कर रहे छिंदवाडा निवासी संदीप पांडे जो मेडिकल के काम से नागपूर आये थे उन्होने चर्चा के दौरान कहा की मै केवल इस ट्रेन मे घुमने के लिये आया हू. उन्होने बताया की सुबह अखबार पढने के बाद पता चला की बर्डी से खापरी के बीच 80 की रफ्तार से 15 – 15 मिनिट मे ट्रेन सेवा शुरु की गयी तो मै ट्रेन मे सफर करने की अपनी इच्छा को रोक नही पाया. और हॉटेल से सीधा बर्डी स्टेशन पहुंचा. ट्रेया मे सफर करने का आनंद संदीप के चेहरे से साफ झलक रहा था.