Published On : Mon, Mar 23rd, 2015

कोराडी : पालकमंत्री ने किया नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

Advertisement


बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुआ था नुकसान

Bawankule
कोराडी (नागपुर)। विगत सप्ताह में लोणखैरी, बाबुलखेडा, चिचोली, गुमथी, खापा (पाटण) में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने कई फसल का नुक्सान हुआ है. इस नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का नागपुर जिले के पालकमंत्री तथा महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दौरा किया. इस दौरान बावनकुले समेत उपविभागीय अधिकारी चंद्रकांत बोरकर, कामठी तहसीलदार डी.एस.भोयर, खंडविकास अधिकारी निंबालकर, कृषि अधिकारी नागरगोजे उपस्थित थे.

गांव के 354 हेक्टर किसान के जमीन के फूलगोभी, पत्ता गोभी, पालक, मेथी, मिर्ची, टमाटर आदि सब्जिया तथा गेंहू, चना, संतरा फसल का अधिक प्रमाण में नुकसान हुआ है. एक ओर मार्च महीने में नागपुर शहर तथा कामठी तहसील में ओलावृष्टि और तुफानी बारिश से किसान निराश हुए है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

लोणखैरी में नत्थुजी आजनकर के खेत में पालकमंत्री गए और फसल नुकसान का निरिक्षण किया. लोणखैरी गांव नागपुर जिले में सब्जियों के लिए प्रसिद्ध है. इस गांव में बारो महीने सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. इस दौरान पालकमंत्री ने तहसीलदार, कृषि अधिकारी ने सोमवार तक सर्वे रिपोर्ट तैयार करके मंगलवार तक मुंबई भेजने के निर्देश दिए. लोणखैरी में ग्रामस्थ और किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र शासन सत्तारूढ़ होकर 135 दिन पूर्ण हुए है, और मुझे पालकमंत्री बनकर 105 दिन पूर्ण हुए है. 31 अक्टूबर से 22 मार्च 2015 को 5 बार नैसर्गिक संकटों का सामना किसान वर्ग को हुआ है. राज्य पर 3 लाख 42 हजार करोड़ का बोझ बढ़ा है. गत कांग्रेस का बकाया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य के ओलावृष्टि ग्रस्त क्षेत्र का हालही में दौरा करके निरिक्षण किया.

केंद्र सरकार के माध्यम से जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेने की शक्यता है. राज्य शासन और केंद्र शासन मिलकर आदर्श किसान पैकेज शासन घोषित करेगी ऐसा उन्होंने बताया. इस दौरान जि.प. सदस्य विनोद पाटिल, सरपंच शैलेश, भोयर, उपसरपंच गौतम जामगडे, कामठी उपसभापति देवेन्द्र गवते, न.प. उपाध्यक्ष महादुला राजेश रंगारी, भाजपा गटनेता रामबाबु तोडवाल, लीलाधर भोयर, विजय आजनकर, अरविंद खोबे, संजय मैंद, विठ्ठल निमोने, कृष्णा खुजे, संजय बोंडे तथा किसान अधिक प्रमाण में किसान उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement