Advertisement
भद्रावती (चंद्रपुर)। भद्रावती तालुका अंतर्गत मौजा पावना में जलयुक्त शिवार अभियान चलाया जा रहा है. 1 मई को विधायक बालुभाऊ धानोरकर ने जलयुक्त शिवार अभियान फेरी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान पावना जलसंधारण काम का धनोरकर के हांथों लोकार्पण किया गया. इस योजना से इस परिसर के जमीन के पानी का स्तर बढाकर पानी की समस्या पर मात करना आसान हो सकता है.
इस दौरान शिवचरण राजवाड़े, उपविभागीय कृषि अधिकारी वरोरा, रमेश पेचे तालुका कृषि अधिकारी भद्रावती, ए.बी. ख़नदन तालुका कृषि अधिकारी वरोरा, पी.जे. चवले प्रभारी मंडल कृषि अधिकारी चंदनखेडा, कृषि पर्यवेक्षक चंदनखेडा, सुधीर मुड़ेवार, चंदू दानव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.