Published On : Mon, Nov 24th, 2014

कोंढाली : ग्राम विकासमंत्री पंकजा मुंडे का कोंढाली में भव्य स्वागत

Advertisement


ग्राम पंचायत पदाधिकारियों का ज्ञापन स्वीकारा

Pankaja Munde in Kondhali
कोंढाली (नागपुर)।
राज्य की ग्राम विकास और महिला बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे का आज 24 नवंबर को अपने नियोजित कार्यक्रम के दौरान नागपुर से मेलघाट में जाते समय कोंढाली में भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान कोंढाली और समीप के दुधाला, धुरखेड़ा, पांजराकाटे, मासोद ग्राम पंचायत की महिला, पुरुष पदाधिकारीयों के साथ कोंढाली के क्रीडामंडल और स्थानीय महिला पदाधिकारीयों ने पंकजा मुंडे को कुमकुम तिलक लगाकर साथ ही युवकों ने पटाखें और ढोल-ताशों के साथ कोंढाली बस स्टैंड कुलसुम अम्मा दरगाह के पास भाजपा के जेष्ठ नेता शेषराव चापले, उपसरपंच ललित कालबांडे, समीर ठवले, मंगेश भोले, बालकिसन पालीवाल, पिंटू देशमुख, विक्रम ताटे, कपिल मकोड़े, गीता महाजन, नीलिमा फिस्के, नलिनी शेंडे, जानकी तिवारी, शोभा हागवणे तथा असंख्य नागरिकों की उपस्थिति पंकजा मुंडे का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कोंढाली ग्राम पं. पदाधिकारियों की ओर से पंकजा मुंडे को ज्ञापन दिया गया.