Published On : Sat, May 5th, 2018

कामठी के गादा में 12 मई को द्वारकाधीश मंदिर का भव्य उद्घाटन

नागपुर: सर्वमयी नागरी सह. पत. संस्था, जॉइंट्स मल्टीस्टेट कॉ. ऑप क्रेडिट सोसाइटी व् राष्र्टीय जनसुराज्य पार्टी के अध्यक्ष राजेश काकड़े और अखिल विदर्भीय युवा महानुभाव महामंडल की ओर से कामठी तहसील के गादा में श्री द्वारकाधीश मंदिर का उद्घाटन, मूर्तिस्थापना, कलशरोहण व पंचकृष्ण पूजन का आयोजन किया गया है. 12 मई और 13 मई को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

12 मई को शाम चार बजे मूर्ति की शोभायात्रा निकाली जाएगी. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. तो वही इस मंदिर में सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी की स्थापना भी की जाएगी. 13 तारीख को भगवान को मंगलस्नान ऊटी, गीतापाठ,श्रीकृष्ण पूजन, कलशरोहण, दिपप्रज्वलन, ध्वजारोहण, स्वागत समारंभ और धर्मसभा का आयोजन भी किया गया. इस उद्घाटन समारोह में बड़ी तादाद में सभी को और महानुभाव पंथ के अनुयायियों से आने की अपील की गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement