Published On : Thu, Oct 6th, 2022
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

दुर्गा उत्सव के अवसर पर सुदर्शन नगर में भव्य जस जागरण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

– जन जागरण सार्वजनीक नवदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा आयोजन
– कार्यक्रम में विधायक आशीष जायसवाल, पूर्व विधायक रेड्डी, चंद्रपाल चौकसे की उपस्थिति
– महाआरती कार्यक्रम में एमपी तुमाने की उपस्थिति

रामटेक -: शहर के अंबेडकर वार्ड के सुदर्शन नगर में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दुर्गा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जन जागरण नवदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा भव्य तरीके से किया गया। इस दौरान आरती के साथ-साथ हांडी फोड, संगीत खुरची, ड्रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ रिकॉर्डिंग डांस, खरी कमाई और रंगोली प्रतियोगिता, गरबा, माता रानी की खपरी का कार्यक्रम सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किए गए।

इस बीच रविवार 2 अक्टूबर को यहां माता का भव्य जस जागरण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया. विधायक आशीष जायसवाल, पूर्व विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी, पर्यटन मित्र चंद्रपाल चौकसे, परमात्मा एक आनंदधाम के संस्थापक लक्ष्मण मेहर (बाबूजी), पूर्व नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख, दयाराम भोयर, पूर्व नगरसेवक आलोक मानकर, पी.टी. रघुवंशी, बबलू दुधबर्वे इनका शॉल , श्रीफळ और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

इस बीच श्री रुद्रकांत ठाकुर जस सम्राट नवचंडी जागरण समूह मध्य प्रदेश ने एक रोमांचक जस जागरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मां के धार्मिक गीतों से पूरा क्षेत्र थिरकता नजर आया। इसके बाद सोमवार 3 अक्टूबर को महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने के साथ श्रीमती पल्लविताई आशीष जायसवाल, श्रीमती ज्योतिताई कोल्हेपरा, श्रीमती मोनालिसाताई टक्कामोरे, अंशुजाताई किंमतकर, कुमारी योगिताताई गायकवाड़, वनमालाताई चौरागड़े और ग्रुप बी के सभी सदस्य उपस्थित थे। महाआरती के बाद उसी दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस बीच विजेताओ को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार भी दिए गए।

4 अक्टूबर को महाप्रसाद और 5 अक्टूबर को विसर्जन कार्यक्रम होगा. पूरे कार्यक्रम का आयोजन पूर्व निर्माण अध्यक्ष, नगरपालिका रामटेक एवं अध्यक्ष जनजागरण लोक दुर्गा उत्सव मंडल श्री संजय बिसमोगरे के साथ उपाध्यक्ष शुभम बिसमोगरे, उपाध्यक्ष किशोरजी पैसादेली, कोषाध्यक्ष विक्रम बिसमोगरे सह कोषाध्यक्ष राकेश खिचर, सचिव रितेश गौरे, दिनेश चिंटोले, दिनेश खिचर, निशांत पैसाडेली, कैलास चिंटोले, राम खिचर, गुड्डू चिंटोले, प्रशांत बिसमोगरे, पंडितजी प्रकाश, आकाश चकोले आदी. ने किया था ।