Published On : Fri, May 1st, 2015

पुसद : ग्रामसेवक रिश्वत लेते पकड़ाया

Advertisement


पुसद (यवतमाल)।
पिता के नाम की घर टैक्स रसीद फरयादी के नाम पर करके देने के लिए 2,220 रूपये की रिश्वत मांगने वाले पुसद तालुका के गाजीपुर के ग्रामसेवक को एसीबी ने रंगेहाथ धरदबोचा. ये कार्रवाई यहां के देवकृपा हाटेल के सामने हुई. गणेश दशरथ बंगाले आरोपी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गणेश पुसद पंचायत समिती अंतर्गत गाजीपुर में ग्रामसेवक पद पर कार्यरत है. फरयादी के पिता के नाम पर घर टैक्स रसीद है. फरयादी को घर टैक्स रसीद अपने नाम पर करवानी थी. उसके लिए उसने आरोपी ग्रामसेवक गणेश बंगाले से संपर्क किया. लेकिन गणेश ने घर टैक्स और 1500 मिलाकर 2,220 रूपये रिश्वत की मांग की. फरयादी ने इसकी शिकायत एसीबी यवतमाल विभाग में की. शिकायत के आधार अपर एसीबी ने जाल बिछाया. उसके बाद ग्रामसेवक बंगाले उमरखेड मार्ग पर देवकृपा हाटेल के पास आया इस दौरान ग्रामसेवक को फरयादी से रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.

उक्त कार्रवाई एसीबी विभाग के पुलिस उपअधीक्षक सतीश देशमुख, पुलिस निरीक्षक नितीन लेव्हरकर, नंदकुमार जामकर, अरुण गिरी, प्रकाश शेंडे, नरेंद्र इंगोले, सुधाकर मेश्राम, अमोल महल्ले, अमीत जोशी, अनिल राजकुमार ने की.

Representational Pic

Representational Pic