Published On : Wed, May 6th, 2020

ताजनगर,मानकापुर में गरीबों को अनाज की किट की जा रही है वितरित.

नागपूर-लॉकडाउन के बीच ताजनगर,मानकापुर,पारडी में गरीब मजूदर जरूरतमंद लोगों को संवेदना फाऊंडेशन के अध्यक्ष शबीना शेख ,प्रशांत ढेंगे, आसिफ जमील,प्रतीक जैस्वाल, प्रशांत तन्नेवार, राजेश बोढारे,वसीम रझा, अरमान खान, भारत पांडे की ओर से अनाज किट का वितरण किया जा रहा है.

Advertisement

जल्द ही छोटे बच्चों के लिए दूध और विशेष आहार की भी व्यवस्था की जाएगी.ऐसा शबीना शेख इन्होने कहा .

महिलाओ और युवतियों के लिए भी स्वास्थ वर्धक किट की तैयारी हो चुकी है. उनके स्वास्थ्य का विचार कर मुमकिन जितनी उतनी किट की व्यवस्था की जाएगी. महिलाओ को भी इस महामारी के दौरान मदद की जा रही है.

जिन लोगों के पास कामधंदा नही है.ऐसे जरूरतमंद परिवारों को भी मदद की जाएगी ऐसा आवाहन संवेदना फॉउंडेशन के अध्यक्ष शबीना शेख इन्होने किया है . कोरोना वायरस, सोशल डिस्टन्स आदी विषयोपर भी जान कारी दि जा रही हैं .

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement