Advertisement
एसीबी की कारवाई
अमरावती। जात वैधता प्रमाणपत्र देने के लिये दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये विभागीय जाति प्रमाणपत्र जांच पड़ताल समिती अमरावती के उच्च श्रेणी लघुलेखक अमित तुलसीराम सरोदे (28) को एसीबी ने 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यवतमाल निवासी एक शख्सने अपने व अपने भाई के जात वैधता प्रमाणपत्र के लिये अर्जी किया था. उक्त प्रमाणपत्र देने के लिये सरोदे ने उससे 2हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इस बारे में उसने अमरावती एसीबी से शिकायत की अधीक्षक महेश चिमटे के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन चौक पर रिश्वत लेते हुये उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.