Published On : Thu, Nov 20th, 2014

बुटीबोरी : 25,000 की रिश्वत लेते धरा गया रिश्वतखोर लिपीक

Advertisement


मांगे थे 40 हजार

Accuse LAJURKAR
बुटीबोरी (नागपुर)।
बुटीबोरी के टाकलघाट ग्रामपंचायत के टैक्सवसूली लिपिक संजय नथ्थु लाजुरकर(46) 25,000 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा गया.

अधिक जानकारी के अनुसार युनायटेड इंजिनिअरींग अॅन्ड मेटोलाॅजीकल कंपनी, डप्क्ब् बी/3-17 इस कंपनी को कुल 85,968/- रूपये का टॅक्स लगाया गया था. उसमें से कंपनी को शुरू वर्ष का 13754/- रूपये और पिछला बकाया 72,214/- रूपए टॅक्स भरना था। इस वजह से आरोपी ने बकाया टॅक्स माफ करने के लिए फरयादी से 40,000/- रूपए रिश्वत की मांग की. आरोपी ने 40,000/- रूपए में से 25,000 /- रूपए पहले हप्ते में तथा बकाया 15,000/- रूपए अगले माह में देने की बात फरयादी को बताई. फरयादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत के आधार पर एसीबी ने गुरुवार 20 नवंबर को जाल बिछाकर आरोपी संजय लाजुरकर को 25,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. बुटीबोरी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे जांच पुलिस कर रही है.

उक्त कार्रवाई अॅन्टी करप्शन ब्युरो, नागपुर पुलीस अधीक्षक प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन में चंद्रशेखर बहादुरे, पुलीस निरीक्षक, विनोद वाकडे, पुलीस हवालदार संजय ठाकुर, नायक पुलीस काॅन्स्टेबल निलेष बर्वे, मिलींद हलमारे, जयमारोती काडपेवाड तथा चालक संतोष मिश्रा ने की है.