Published On : Wed, Nov 25th, 2020

1 दिसंबर को 320 मतदान केन्द्रो पर होंगे Graduate चुनाव

Advertisement

नागपर– 1 दिसंबर को होने जा रहे नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव ( Graduate Constituency Election ) के लिए विभाग में 320 मतदान केंद्र रहेंगे. सबसे ज्यादा 162 मतदान केंद्र नागपुर जिले ( Nagpur District ) में है. विभाग में कुल 2 लाख 6 हजार मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ( Chief Election Officer ) की तरफ से 23 नवंबर को इन केंद्रों को मंजूरी मिली आैर इन केंद्रों पर मतदान ( Vote ) किया जाएगा. पहले 256 केंद्र थे, जो बढ़कर अब 320 हुए हैं.

नागपुर जिले ( Nagpur district ) में 162, भंडारा जिला ( Bhandara District ) 31, गोंदिया जिला ( Gondia District ) 21, वर्धा जिला ( Wardha District ) 35, चंद्रपुर जिला ( Chandrapur District ) 50 व गड़चिरोली जिले ( Gadchiroli District ) में 21 मतदान केंद्र है. इस बार हर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि हुई है.

नागपुर शहर में भाजपा के संदीप जोशी ( Bjp Sandip Joshi ) और कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ( Congress Abhijeet Vanjari ) के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. दोनों ही उमेदवार ग्रेजुएट वोटरो को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. नागपुर जिले में सर्वाधिक 1 लाख 2 हजार 809 मतदाता है.