नागपुर: इंजीनियरिंग एडमिशन में विद्यार्थियों का 10 परसेंट कोटा कम करने का निर्णय एआईसीटी ने लिया है.
इस निर्णय के कारण डिप्लोमा छात्रों के लिए अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजो में रास्ता बंद हो गया है. इसी निर्णय को लेकर छात्रों में रोष है. शासन के इस निर्णय के खिलाफ गवर्नमंट पॉलीटेक्निक के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को कॉलेज से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकालकर इस निर्णय का विरोध किया.
जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर विद्यार्थी ने डिप्लोमा छात्रों का 20 परसेंट कोटा 12 जगह इंजीनियरिंग के दूसरे साल में एडमिशन के लिए कायम रखने की मांग की. छात्रों का कहना है कि प्रशसन के इस निर्णय से डिप्लोमा छात्रों का बहोत ज्यादा नुक्सान होगा.
अच्छे कॉलेजो में एडमिशन न मिलने की वजह से अच्छी कम्पनियो में प्लेसमेंट नहीं मिलेगा. जो विद्यार्थी निजी कॉलेजों में ज्यादा फ़ीस नहीं भर सकते ऐसे विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग करना मुश्किल हो जाएगा. इन मांगो को विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में रखा.