Published On : Wed, Jan 11th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर शहर के चारों ओर जल्द ही ट्रक टर्मिनल्स बनाये सरकार: एन.वी.सी.सी.

Advertisement

नागपुर: नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय श्री एकनाथजी शिंदे, केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री नितीनजी गडकरी एवं उपमुख्यमंत्री माननीय श्री देवेन्द्रजी फडणवीस को लिखित प्रतिवेदन देकर जल्द से जल्द नागपुर शहर के चारों ओर से ट्रक टर्मिनल्स बनाने का निवेदन किया।

चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश मेहाड़िया ने प्रतिवेदन द्वारा मांग करते हुये कहा कि वर्तमान में नागपुर शहर में लाॅजीस्टिक हब तेजी से विकसित होने से एवं इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी काफी बढ़ गया है, किंतु इन ट्रांसपोर्ट के ट्रकों की पार्किंग हेतु नागपुर शहर के अंदर एवं बाहर जगह निश्चित न होने के कारण ट्रांसपोर्टरों एवं ट्रक ड्रायवरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब NMRDA का Development Plan बनाया गया था, तो आपके नेतृत्व में नागपुर शहर के चारों दिशाओं में ट्रकों की पार्किंग हेतु ट्रक टर्मिनल्स के लिए जगह भी तय की गयी थी। चेंबर की ओर से ट्रक टर्मिनल्स बनाने हेतु कई बार प्रतिवेदन भी प्रेषित किए गए है किंतु शासन-प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हो रही है। ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ जनमानस को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चेंबर के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल अहिरकर ने कहा कि नागपुर शहर के बाहर ट्रको की पार्किंग हेतु निश्चित जगह न होने के कारण सड़कों के किनारे ही ट्रक पार्क किए जाते है। जिससे शहर की परिवहन व्यवस्था भी बिगड़ रही रही है तथा सड़क दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ गई है। ट्रक ड्रायवरों के लिए शौचालय आदि की सुविधाओं की व्यवस्था न होने के कारण इनके द्वारा सड़क के किनारे ही खुले में ही गंदगी भी फैलायी जाती है। जिससे शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।

चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने कहा कि उपरोक्त परेशानियों एवं चेंबर के निवेदन को ध्यान में रखते हुये शासन-प्रशासन ने नागपुर शहर के चारों दिशाओं में ट्रक टर्मिनल्स बनाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की व्यवस्था कराना चाहिये ताकि नागपुर के बाहर से आने वाले ट्रकों की पार्किंग समस्या का समाधान होगा तथा शहर में परिवहन व्यवस्था सुचारू होकर इन ट्रकों की पार्किंग के कारण होने वाली सड़क दुघर्टनाओं में कमी आएगी।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर सचिव श्री रामअवतार तोतला ने दी।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement