Published On : Thu, Jun 4th, 2020

लघु उद्योग और छोटे व्यापारियों को सरकार करे आर्थिक मदद : पूर्व मंत्री रमेश बंग

Advertisement

नागपूर– राज्य के छोटे व्यापारी व् लघु उद्योगोपर कोरोना के कारण बड़ा संकट निर्माण हुआ है. इसके बाद क्या होगा इस विचार में यह वर्ग है. इस वर्ग को सरकार द्वारा सीधे आर्थिक मदद करने की मांग पूर्व मंत्री रमेश बंग ने की है. अर्थव्यस्था में महत्व की भूमिका निभानेवाले छोटे व्यापारी और लघु उद्योग कोरोना के कारण संकट में है. पिछले दो महीनों से कोरोना संक्रमण बढे नहीं, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर लॉकडाउन किया गया था.

जिसके कारण अत्यावश्यक सेवाओ में आनेवाले व्यापार के अतिरिक्त सभी व्यापार बंद है. लघु उद्योग बंद होने की वजह से जगह का किराया, बिजली बिल, बैंक की महीने की इन्सटॉलमेंट ये शुरू ही है. जिसके कारण यह लोग बड़ी आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है.

लॉकडाउन खुलने के बाद भी व्यवसाय कैसे करे, साधन कहां से लाएं. ऐसे अनेको प्रश्न उनके सामने है. जिसके कारण बंग की मांग है की सरकार इन छोटे व्यापरियों और लघु उद्योग करनेवाले लोगों को मदद करे. उनका कहना है की इस मांग को वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सामने भी रखेंगे.