Published On : Tue, Aug 21st, 2018

सनातन संस्था पर पाबंदी के लिए नया प्रस्ताव केंद्र को भेजा महाराष्ट्र सरकार ने

Advertisement

पिछलें दिनों एटीएस ने मुंबई से सटे नालासोपार इलाके में छापा मारकर वैभव राउत नाम के शख्स के घर के कई खतरनाक हथियार के साथ साथ देशी बम भी बरामद किये थे। एटीएस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ की वैभव के संबंध सनातन संस्था से है। एटीएस के इस खुलासे के बाद राज्य सरकार ने सनातन संस्था पर पाबंदी लगाने के लिए एक नाय प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

राज्य के गृह राज्य मंत्री दिपक केसरकर ने जानकारी देते हुए कहा की पहले के सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में काफी कमियां है। हमने जो प्रस्ताव तैयार किया है उनमें कुछ सुधार किये गए है और इस नये प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।

इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा की डॉ.दाभोलकर की हत्या की बारे में अब की जांच की सारी जानकारी एटीएस ने सीबीआई को दे दी है। इतने समय बाद भी एटीएस के इस खुलासे पर हमे एटीएस की सराहना करनी चाहिए।