Published On : Sat, May 18th, 2019

सुरेंद्रगढ़ में सरकारी दवा खाने के लिए दिया ज्ञापन नागपुर

Advertisement

असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष युगल विदावत के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल अतिरिक्त आयुक्त श्रीराम जोशी से मिला. जहां प्रतिनिधियों ने प्रभाग 12 के सुरेंद्रगढ़ में सरकारी डिस्पेंसरी खोलने के लिए ज्ञापन दिया. प्रभाग 12 के गरीबो व स्लम बस्ती के रहवासियों के लिए केटी नगर स्थित रचना संकुल के पास मनपा की खाली पड़ी तीन मंजिला इमारत में डिस्पेंसरी खोलने के लिए ज्ञापन दिया. ज्ञापन देते हुए युगल विदावत ने जोर देकर कहा कि स्लम बस्तियों में प्राइवेट डिस्पेंसरी में बहुत अधिक फीस वसूलते हैं तथा इसी कारण गरीब व्यक्ति शुरुआत में डेंगू मलेरिया स्वाइन फ्लू के लक्षण होने के बावजूद दवाखाना नहीं जा पाता. इसी से निजात दिलाने के लिए सुरेंद्रगढ जैसी बड़ी बस्ती में सरकारी डिस्पेंसरी की अत्यधिक आवश्यकता है, ताकि लोग बिमारियों के शुरुआत में ही दवाई लेकर इलाज करा पाए तथा बीमारियों के बढ़ने से होने वाली परेशानियों से निजात पा सके.

शिष्ट मंडल में दुर्गा लाहोरी, गुड्डू नेताम, हर्षल दिवे, इमरान शेख, पंकज साहू आदी कामगार कांग्रेस के पदाधिकारि उपस्थित थे.