Published On : Thu, May 16th, 2019

खुश खबरी : 50 प्रतिशत विषयों में पास होनेवाले विद्यार्थियों को भी अब मिलेगा एटीकेटी

Advertisement

नागपुर- नागपुर यूनिवर्सिटी के डिग्री और पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के हजारों विद्यार्थियों को दिलासा देने के लिए ‘ एटीकेटी ‘ के नियमों में बदलाव किए गए हैं. इसके बाद अब पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर में पचास प्रतिशत विषयों में पास होनेवाले विद्यार्थियों को सीधे चौथे तो वहीं डिग्री के पाठय्रकम के पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों को चौथे सेमेस्टर में एडमिशन दिए जाएंगे. यह नया नियम शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा.

विद्यार्थियों को बड़ा दिलासा देनेवाला निर्णय नागपुर यूनिवर्सिटी ने लिया है. इसके अनुसार डिग्री के पाठय्रकम के विद्यार्थियों को ‘ एटीकेटी ‘ का लाभ लेने के लिए व चौथे सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रथम, दूसरे और तीसरे सत्र मिलाकर 50 प्रतिशत विषयों में पास होना अनिवार्य है, साथ ही चौथे सत्र की परीक्षा आवेदन भरना भी जरुरी है. तो वही, छटे सत्र में प्रवेश के लिए पांचवे सत्र तक कुल विषयों में से 50 प्रतिशत विषयों में विद्यार्थियों को पास होना होगा. पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को चौथे सत्र में प्रवेश के लिए पहले, दूसरे और तीसरे सत्र के कुल विषयों में से तीसरे विषयो में पास होना होगा. इस निर्णय से हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.