Published On : Mon, May 26th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: आत्मरक्षा के गुरु सीख युवतियों का बढ़ा आत्मविश्वास

Advertisement

दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण शिविर से सशक्त बनी बेटियां , शौर्य पथ संचलन में चौक चौराहों पर दिखाए प्रत्यक्ष डेमो

गोंदिया। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा शौर्य प्रशिक्षण वर्ग समापन की पूर्व संध्या पर ” शौर्य शक्ति पथ संचलन ” का भव्य आयोजन स्थानीय मनोहर चौक स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया जो शहर के जयस्तंभ चौक , गांधी प्रतिमा , चांदनी चौक , दुर्गा चौक , गोरेलाल चौक , श्री टॉकीज चौक , बजरंग दल कार्यालय , खोजा मस्जिद , नेहरू चौक होते हुए सिविल लाइन के हनुमान चौक पर संपन्न हुआ।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दुर्गा वाहिनी के शौर्य पथ संचलन में युवतियों के बीच उत्साह अनुशासन और देशभक्ति का भाव देखने को मिला।
शौर्य संचलन मैं शामिल दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं पर शहर वासीयों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया , युवतियां परंपरागत तरीके से केसरिया पगड़ी धारण किए हुए थी तथा हाथों में खंजर , तलवार , लाठी के साथ अनुशासित कदम-ताल करते हुए शौर्य और समर्पण का परिचय दिया।

मुख्य चौक चौराहों पर दंड प्रहार ( लाठी ) , खंजर और तलवार से अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।

घोष वादन के साथ चल रही दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने समाज को आत्मरक्षा का संदेश दिया।


शक्ति का प्रदर्शन करना भी समय-समय पर आवश्यक है

विहिप दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका ने कहा – प्रशिक्षित होकर समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए सेवा, सुरक्षा , संस्कार के बिंदुओं के साथ यह बहनें समाज में कार्यरित रहेंगी।

आज आपने देखा अभी शक्ति का प्रदर्शन हुआ और पूरा विश्व जो है वह शक्ति को नमन करता है और शक्ति का प्रदर्शन भी समय-समय पर करना आवश्यक है।

आज इस शक्ति का प्रदर्शन इसलिए किया गया क्योंकि आज हमारे धर्म के ऊपर , नारी शक्ति के ऊपर , युवा पीढ़ी के ऊपर जिस प्रकार से वामपंथी विचारधारा के विधर्मियों और आक्रांताओं ने प्रहार शुरू किया है जिस तरह से उनके संस्कारों को निर्मूलन करने का ऐन केन प्रयत्न किया जा रहा है , ऐसे में हमारी बच्चियां सुरक्षित होकर , संस्कारित होकर आने वाले समय में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगी।

यहां इस प्रशिक्षण शिविर में गोंदिया के अतिरिक्त विदर्भ प्रांत के जिलों से 160 बहनें आई है और उन्हें वंदे मातरम् छात्रावास में दंड (लाठी ) , राइफल , तलवार , खंजर, बाधा , बौद्धिक विकास , आत्मरक्षा और शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण देने के लिए 22 शिक्षिका बहनों ने भी 7 दोनों का प्रशिक्षण 18 मई से 24 मई के दरमियान देते हुए बहन- बेटियों युवतियों को सशक्त बनाने का कार्य किया है , प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर शौर्य पथ संचलन का यह आयोजन किया गया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement