Published On : Tue, Mar 19th, 2019

गोंदिया : पहले दिन 20 उम्मीदवारों ने उठाए 47 नामांकन पत्र

एक ने भी दाखिल नहीं किया पर्चा

गोंदिया: गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र के लिए 11 अप्रेल को होनेवाले मतदान का चुनावी बिगुल बज चुका है। सोमवार 18 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पहले दिन 20 उम्मीदवारों ने 47 नामांकन पत्र उठाए लेकिन एक ने भी नामांकन पत्र प्रस्तुत नही किया।

जिन इच्छुकों ने नामांकन पत्र उठाए है, उनमें रामविलास शोभेलाल मस्करे (गोंदिया स्वतंत्र बेरोजगार पार्टी)- 4 आवेदन, दिवाकर जर्नादन माने (भाजपा) से 2 , शेखर सूर्यभान गभणे (निर्दलीय) – 2 , जगदीश तुकाराम बोपचे (निर्दलीय)-1, टेकचंद सालिकराम बघेले (निर्दलीय)- 1, सुहास अनिल फुंडे (निर्दलीय)- 1, कारू नागोजी नान्हे (वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी )- 4, डॉ. मुकेश पुडके (निर्दलीय)- 4, भारिप से विलास जियालाल – 2, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से सुरेश रामजी भोवते – 2, राजेंद्र सहसराम पटले (भाजपा) – 4, देवानंद रामेश्‍वर गजभिये (निर्दलीय)-4, ओमेश्‍वर कानुजी वासनिक (भाजपा) – 4, बसपा से नितिनकुमार प्रल्हाद राऊत – 2, बहुजन मुक्ति पार्टी से अभय तेवा रंगारी – 2, राजू राम निवार्ण (निर्दलीय) – 2, मुनेश्‍वर दौलत काटेखाए ने 2, वीरेंद्रकुमार कस्तुरचंद जायसवाल (निर्दलीय) 1, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से तारका देविदास निपाने -2 तथा नितीन पुंडलीक तुमाने (निर्दलीय)- 1 का समावेश है।

इस तरह पहले ही दिन कुल 47 नामांकन पत्र इच्छुक संभावित उम्मीदवारों ने प्राप्त किए है। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथी 25 मार्च निर्धारित की गई है। 26 मार्च को नामांकन पत्र की जांच (स्कूटनी) की जायेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथी 28 मार्च है।

चुनाव प्रचार का भोंपू 48 घंटे पूर्व समाप्त हो जायेगा तथा उम्मीदवारों को घर-घर जाकर दस्तक देने होगी। गुरूवार 11 अप्रैल को वोट डाले जायेगे तथा 23 मई को परिणाम घोषित होंगे।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement