गोंदिया। ज़िले में पिछले कुछ अरसे से मादक पदार्थों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाईयों में पकड़े गए गांजा ड्रग्स को अंमली पदार्थ नाश समिति के निर्णय और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जलाकर नष्ट कर दिया गया।
बता दें कि 468 किलोग्राम से अधिक गांजे को इन्सिनरेशन पद्धति से पूरी तरह जलाकर नष्ट किया गया है।
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नागपुर के उप प्रादेशिक अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद, 14 जुलाई 2025 को मेसर्स महाराष्ट्र एन्वायरो पावर लिमिटेड, बुटीबोरी (एमआयडीसी), जिला नागपुर में यह संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न की गई।
विभिन्न छापों में बरामद किया गया था यह गांजा
जलकर नष्ट किया गांजा गोंदिया जिले के रामनगर पुलिस थाना , देवरी पुलिस थाना और डुग्गीपार पुलिस थाना टीम द्वारा विभिन्न प्रकरणों में बरामद कर जब्त किया गया था।
इस इन्सिनरेशन प्रक्रिया के दौरान, बॉयलर में ऑटोमैटिक कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से मादक पदार्थ डाले गए, और प्रोसेस इंजीनियर की निगरानी में पूरी तरह जलाए गए।
यह संपूर्ण कार्यवाही गोंदिया के पुलिस अधीक्षक श्री गोरख भामरे के मार्गदर्शन में की गई।
इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर , प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक रामदास शेवते , प्रोसेस इंजीनियर प्रशांत मस्के सहित
पुलिस हवलदार व सिपाही तथा सरकारी फोटोग्राफर मौजुद थे।
अंमली पदार्थों की इस तरह की नष्टिकरण प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि समाज में इनका दुरुपयोग न हो।
रवि आर्य