Published On : Fri, Apr 21st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: 35000 की रिश्वत लेते ग्राम सेविका , महिला सरपंच व सरपंच का पति गिरफ्तार

विकास कार्य का बिल मंजूर कर , धनादेश देने के बदले ठेकेदार से रिश्वत लेते ACB ने दबोचा
Advertisement

गोंदिया ‌ आज हर छोटे से छोटा तथा बड़े से बड़ा सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार में लिप्त है। एक मामूली रकम का बिल मंजूर करने के लिए भी मोटी कीमत अदा करनी पड़ती है, घूसखोरी का यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है।

मात्र 2 लाख 71 हजार के विकास कार्य का बिल पास करने के लिए 35 हजार रूपये रिश्‍वत की मांग करने वाले गोंदिया तहसील के ग्राम पंचायत सेजगांव खुर्द की सरपंचा व ग्रामसेवका सहित एक निजी व्यक्ति अब एसीबी के हत्थे चढ़ चुके है।

Gold Rate
01 Aug 2025
Gold 24 KT 98,100 /-
Gold 22 KT 91,200 /-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,10,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल गोंदिया के श्रीनगर निवासी 49 वर्षीय पेशे से ठेकेदार फिर्यादी यह बांधकाम मटेरियल सप्लायर है तथा उसने तहसील के सेजगांव खुर्द ग्राम पंचायत अंतर्गत प्राप्त टेंडर के अनुसार जन सुविधा योजना के तहत सेजगांव शमाशान भूमि की ओर जाने वाले मार्ग के निर्माण के लिए 2 लाख 71 हजार 857 रूपये का मटेरियल सप्लाय किया था।

इस आपूर्ति किए गए बांधकाम साहित्य का 2,71,857 रूपये का बिल मंजूर करवाने हेतु फिर्यादी ने ग्राम पंचायत की ग्राम सेविका सौ. प्रिती साखरे (36 रा. चंद्रशेखर वार्ड) को आवेदन किया।

बिल मंजूर करवाकर धनादेश देने के ऐवज में ग्रामसेविका ने स्वंय के लिए 13 हजार रूपये तथा ग्राम सरपंचा सौ. अर्चना ( 28 रा. कोहका) सहित सरपंचा के पति योगेश्‍वर (निजी व्यक्ति) के लिए 22 हजार इस तरह कुल 35 हजार रूपये रिश्‍वत की मांग की गई तथा तय सौदे अनुसार उक्त राशि सरपंचा के पति को देने की बात कही गई।

फिर्यादी यह रिश्‍वत की रकम देने का इच्छुक नहीं था लिहाजा उसने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग गोंदिया में शिकायत दर्ज करायी।
मामले की जांच पश्‍चात जाल बिछाते हुए गुरुवार 20 अप्रैल को एसीबी अधिकारियों ने आरोपी सरंपच पति को शिकायतकर्ता से द्वारिका होटल ( कुड़वा नाका ) यहां किश्त के तौर पर 35 हजार रूपये रिश्‍वत स्वीकारते हुए रंगेहाथों धर लिया।

इस मामले में तीनों आरोपी ग्रामसेविका, सरपंचा तथा सरपंच पति के ख़िलाफ़ रामनगर थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ,आगे की जांच जारी है।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर तथा अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते (एसीबी नागपुर) के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक पुरूषोत्तम अहेरकर, पोनि अतुल तवाड़े, सउपनि विजय खोब्रागड़े, चंद्रकांत करपे, पो.ह. संजय बोहरे, मंगेश काहलकर, नापोसि संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, संगीता पटले, रोहिणी डांगे, चालक दीपक बटबर्वे की ओर से की गई।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement