गोंदिया। बीच सड़क पर महफिल , बर्थडे जश्न और कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन , ना पुलिस का खौफ और ना ही कानून का डर , टेबल पर एक नहीं बल्कि 4 केक सजे थे , बर्थडे बॉय चाकू से नहीं बल्कि तलवार से सारे केक को काटता है ।
एक तरफ तलवार तो दूसरे तरफ 12 बोर की दुनाली बंदूक से ठांय-ठांय हवा में जमकर फायरिंग जबकि वहां मौजूद लोग ताली बजाकर डीजे के धुनों पर थिरकते हुए बर्थडे सेलिब्रेट करने लगते हैं , दबंगई से बर्थडे मनाने की तस्वीरें इससे पहले शायद ऐसी किसी ने गोंदिया जिले में नहीं देखी थी।
तलवार से बर्थडे केक काटकर हवा में गोलियां दागने से जुड़ा यह वीडियो 9 सितंबर को वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल जन्मदिन जश्न के इस वीडियो में तलवार लहराते और फायर करते दिख रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश गोंदिया पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे द्वारा दिए गए इसके बाद अब 17 सितंबर को लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले को लेकर 3 को गिरफ्तार कर जन्मदिन के जश्न में इस्तेमाल दुनाली बंदूक और तलवार को बरामद करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
जो भय फैलाते हैं उन्हें सजा भी मिलती है , पूर्व सैनिक भी हुआ नामजद
दरअसल कुछ समाज कटंकों द्वारा तलवार से केट काटकर हाथ में बंदूक लेकर नाचते- गाते हुए जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 9 सितंबर को वायरल हुआ था।
उक्त वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने त्यौहारों के दौरान सार्वजनिक रूप से जनमानस में इस तरह के अवैध कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पाते ही स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में वायरल वीडियो की सत्यता हेतु जांच शुरू की और आखिरकार मामले की पुष्टि होने के बाद अपने जन्मदिन का केक तलवार से काटकर मनाते हुए जितेंद्र तेजलाल येड़े (28 रा. घिवारी त. गोंदिया) नामक युवक को डिटेन किया गया साथ ही , हाथ में बंदूक लेकर हवा में फायरिंग करते हुए जन्मदिन के जश्न में शामिल आरोपी लोकेश झुंगरू खरे (23 रा. किन्हीं) व तेजलाल गोपीचंद येड़े (57 रा. घिवारी) को भी गिरफ्तार किया गया।
17 सितंबर को की गई इस कार्रवाई में तलवार व बंदूक जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंंचा दिया गया है।
अवैध रूप से हाथ में तलवार व बंदूक लेकर इस तरह का कृत्य करते हुए जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु रावणवाड़ी पुलिस के हवाले किया गया है।
बहरहाल जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि, आरोपी तेजलाल गोपीचंद येड़े यह एक पूर्व सैनिक है तथा उसके पास एक बड़ी 12 बोर की बंदूक का लाइसंस है लेकिन उसने वर्ष 2011 से उक्त 12 बोर बंदूक के लाइसेंस का नवीनकरण नहीं कराया है बावजूद इसके आरोपी ने अपने बेटे के जन्मदिन के दौरान बंदूक से हवा में फायरिंग करते हुए गैरकानूनी कृत्य किया।
इस संदर्भ में रावणवाड़ी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा की धारा 3, 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े, उपनिरीक्षक शरद सैदाणे, पो.ह. राजु मिश्रा, महेश मेहर, भूवनलाल देशमुख, तुलसीदास लुटे, चित्तरंजन कोड़ापे , सोमेंद्र तुरकर, सुबोध बिसेन, छगन विठ्ठले, घनश्याम कुंभलवार आदि ने की।
रवि आर्य