Published On : Thu, May 20th, 2021

गोंदिया: विहिप- बजरंग दल ने किया कोरोना महामारी के निजात के लिए धार्मिक अनुष्ठान

Advertisement

विश्व कल्याण की कामना की और पूरे शहर में हवन के धुंए की धुनी दी

गोंदिया: कोरोना महामारी से निजात के लिए विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोंदिया के मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर में 20 मई गुरुवार सुबह मृतकों की आत्म शांति के लिए हवन पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की और पूरे शहर में भ्रमण करते हवन की अग्नि लेकर धुएं की धुनी दी।

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोरोना आपदा में मृत हजारों लोगों की आत्मा की शांति के लिए महामंत्र- अनुष्ठान का आयोजन सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति द्वारा किया गया सुबह सवेरे विहिप- बजरंग दल कार्यकर्ता शहर के मोक्ष धाम परिसर में इकट्ठे हुए तथा महाकाल मंदिर में विधि-विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन- पूजन किया और हवन में पूर्ण आहुतियां डाली तथा 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विशेष उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म में हवन पूजन का विशेष महत्व है , हवन के धुएं से वातावरण में फैले कीटाणु नष्ट हो जाते हैं , महामारी से बचाव व वातावरण में शुद्धि के लिए हवन पूजन करना चाहिए ऐसा आव्हान बजरंग दल मुंबई क्षेत्र संयोजक देवेश मिश्रा द्वारा किया गया।

मंत्रोचार अनुष्ठान कार्यक्रम में विशेष रूप से विहिप जिला उपाध्यक्ष मनोज पारेख , जिला मंत्री विहिप सचिन चौरसिया, पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल , शिवसेना जिला समन्वयक पंकज यादव , समाजसेवी पुष्पक जसानी , नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव उपस्थित थे।

इस मौके पर सर्व समाज मोक्ष धाम सेवा समिति प्रमुख रोशन जायसवाल , सुनील तिवारी , हरीश अग्रवाल ,भूषण गिर्हे, दिलीप कुंगवानी, अनिल मेश्राम, नितिन जिंदल. कृष्णा मिसार, बालू मेश्राम. छोटू डोहरे, समरित नशीने, गणेश जांगजोड़, किशोर सोनवाने, तोलाराम मानकानी. बंटी मिश्रा. अमित जैन. त्र्यंबक जरोदे, योगेंद्र सोलंकी, रत्नेश चौधरी, अविनाश मेंढे, संदीप बागड़े, अर्जुन रोहनकर, अजय रोहनकर, विजय रोहनकर, रामू बोहरे, . विक्रम बोहरे, मानसिंह पत्रे , राकेश नेताम , धनराज नेताम, रोहित पत्रे , गणेश बोहरे, भोला घोटियार, अंकित कुलकर्णी आदि का सहयोग रहा।

गौरतलब है कि सर्व समाज मोक्ष धाम सेवा समिति द्वारा प्रत्येक रविवार को कूड़े करकट की सफाई कर मोक्ष धाम परिसर को भी स्वच्छ कर उसे नगर परिषद दमकल विभाग की मदद से सैनिटाइज किया जाता है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement
Advertisement