Published On : Wed, Mar 27th, 2024

गोंदिया: चुनाव में धनबल का इस्तेमाल , कार की डिक्की से 1 करोड़ 76 लाख की नगदी बरामद

एक अन्य कार्रवाई में 5 लाख की नगद रकम बरामद , एक ही दिन में 1 करोड़ 81 लाख रुपए नगदी की जब्त
Advertisement

गोंदिया। मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनाव दौरान धनबल के इस्तेमाल पर रोक जरूरी है। चुनाव में निर्धारित सीमा से बेहिसाब खर्च किया जाता है और चोरी-छिपे अव्यवहारिक तरीके से करोड़ों की रकम एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जाती है , चुनाव आयोग को इसे रोकना किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं।

गोंदिया भंडारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र में अनेक स्थानों पर चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की तलाशी और डिक्की की जांच की जा रही है।

गोंदिया जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी प्रजीत नायर के मार्गदर्शन में FST व SST टीम द्वारा गोंदिया जिले के गोरेगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनी नाका ( चेक पोस्ट ) के पास बुधवार 27 मार्च के शाम 4: 10 बजे के आसपास एक संदिग्ध कार को रोककर उसके तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से 1 करोड़ 76 लाख रुपए की नगदी रकम बरामद हुई।

दूसरी कार्रवाई गोरेगांव थाना के मुंडीपार नाके ( चेक पोस्ट ) के निकट की गई यहां 5 लाख रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।
गोंदिया जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने जानकारी देते बताया इस तरह कुल 1 करोड़ 81 लाख रुपए की रकम हस्तगत की गई है।
तहसीलदार किशन भदाड़े के मार्गदर्शन में जब्ती पंचनामा की रकम सील करने की कार्रवाई कर पंचनामा ESM ऐप पर भरकर भेजी गई है।

यह कार्यवाही राजस्व विभाग टीम ने गोरेगांव थाना प्रभारी अजय भुसारी तथा PSI घोलप के पुलिस प्रोडक्शन में की ।
साथ ही इस धर पकड़ कार्रवाई में तहसीलदार गोमासे मैडम, चुनाव निर्वाचन अधिकारी पूजा गायकवाड़ , बाबा शिंदे , सरिता लिल्हारे , विलास सूर्यवंशी , रंजना चानप , रामानंदा दास , श्यामकला भोयर , संदीप पटले पथक टीम ने हिस्सा लिया।
मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।

रवि आर्य