Published On : Tue, Jul 1st, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार के उड़े परखच्चे , 2 की मौत , एक गंभीर

Advertisement

रफ्तार बनी काल , क्षतिग्रस्त कार चिपक गई उसमें सवार तीन लोग अंदर ही फंस गए

गोंदिया जिले के चिचगढ़ की तरफ से देवरी की ओर जा रही कार क्रमांक CG 08/R 6255 यह ग्राम पारसटोला के वन विभाग नाके के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई।
गति सामान्य से अधिक होने के चलते ड्राइवर का कार की स्टेरिंग पर से नियंत्रण छूट गया और अचानक अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार बुरी तरह चिपक गई और उसमें सवार तीन लोग अंदर ही फंस गए।
आगे की सीट पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पीछे बैठे गंभीर रुप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गैस कटर से काट कर निकले गए शव

हादसा गोंदिया जिले के देवरी तहसील में मंगलवार 1 जुलाई सुबह तकरीबन 4:30 बजे घटित हुआ , देवरी शहर निवासी तीन युवक कार में सवार होकर चिचगढ़ से देवरी की तरफ आ रहे थे इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा भिड़ी , दुर्घटनाग्रस्त कार क्षतिग्रस्त होकर चिपक चुकी थी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया , पुलिस और बचाव दल ने गैस कटर की मदद से गाड़ी के कुछ हिस्से को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला।
गंभीर घायल को एंबुलेंस की मदद से देवरी ग्रामीण अस्पताल लाया गया तत्पश्चात आगे के उपचार हेतु गोंदिया जिला केटीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
हादसे में मृतकों की पहचान राजा भारती ( उम्र 35 ) सोहेल शेख ( उम्र 32 ) के रूप में हुई है वहीं गंभीर रूप से घायल सलमान शेख ( उम्र 25 ) का पैर टूट चुका है ,जख्मी अवस्था में उसका उपचार जारी है।
मृतकों के शवों का स्पॉट पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए देवरी ग्रामीण अस्पताल भेज दी गई है।

देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच थाना प्रभारी डांगे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गेडाम कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement