Published On : Wed, Jul 3rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: कठिन परिश्रम में छुपा है कामयाबी का राज़ , टॉपर्स ने मनाया जश्न

शिक्षा , समाज के विकास और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण : बढ़ते कदम " स्कॉलर स्टूडेंट्स अवार्ड्स " से 57 मेघावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
Advertisement

गोंदिया। परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर 90% से अधिक अंक अर्जित करते मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले सिंधी समाज के 57 मेघावी विद्यार्थीयों को ” स्कॉलर स्टूडेंट्स अवार्ड ‘ के खिताब से नवाज़ा गया।

बता दें कि ” बढ़ते कदम ” सिंधु सेवा समिति द्वारा विगत 17 वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों का माता-पिता अभिभावकों के साथ शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेट करते उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष की थीम ” संगीत ” थी लिहाज़ा नृत्य गीत संगीत और वाद्य यंत्रों के धुनों के साथ कार्यक्रम को रंगारंग व भव्य बनाया गया, जिसे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समाज बंधुओ ने खूब सराहा ।

‘ स्कॉलर स्टूडेंट्स अवार्ड ‘ समारोह के कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्थापक महेश लालवानी ने रखी तथा संस्था के उद्देश्यों और उसके निरंतर बढ़ते कदमों के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार नोतानी तथा प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के सचिव पत्रकार रवि आर्य ने अपने मनोगत में कहा- शिक्षा , समाज के विकास व प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन की तरह ‘ बढ़ते कदम ‘ सिंधु सेवा समिति द्वारा उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाले होनहारों को सम्मानित किया जा रहा है । पुरस्कार द्वारा जहां छात्रों का उत्साह वर्धन होता है वहीं यह ‘ स्कॉलर स्टूडेंट अवार्ड ‘ सिंधी समाज के अन्य विद्यार्थियों को और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है।” बढ़ते कदम ” संस्था शिक्षा के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी लहर लेकर आई है , शिक्षा के बुनियादी ढांचे को समृद्ध करने का ये कारवां ..ये सिलसिला , यूं ही निरंतर चलता रहे। गणमान्यों ने महत्वपूर्ण प्रगति , सकारात्मक दृष्टिकोण और एक सफल आयोजन के लिए ” बढ़ते कदम ” संस्था को अपनी शुभकामनाएं दी।

Advertisement

विशेष उल्लेखनीय कि सिंधी समाज के बच्चों में मंच संचालन की कला को बढ़ावा देने के लिए एंकरिंग की जिम्मेदारी युवाओं को सौपी गई तथा यह जिम्मेदारी एंकर टीम के पवन बत्रा, कु. अनमोल दिवानी, माही आहुजा, तानिया प्रथ्यानी, सिमरन रामानी, कु. दिया, टिशा आहुजा ने बखूबी निभाई ।
मंच पर बेहतरीन गीत संगीत की प्रस्तुति- साहिल एंड ग्रुप , जीतू एंड ग्रुप ने पेश की ।

अपनी मधुर आवाज और उत्कृष्ट गायन शैली से खुशी तनवानी, अंकिता बजाज, दीपक लालवानी ने समां बांधा
तकनिशियन की जिम्मेदारी डॉ. सपना आहुजा, मयुर चांदवानी ने संभाली वही डेकोरेशन टीम- रोहित केवलानी, प्रिती लालवानी, सागर आसवानी, धीरज खुशलानी ने ज़िमेदारी निभाई , साहिल खटवानी व रिद्धी दिवानी ने संजीव रंगोली उकेरी ।

ये होनहार टॉपर्स मंच से हुए सम्मानित
स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्कृष्ठ सफलता प्राप्त करने वाले कक्षा 5 वीं से ऋषिकुमार जयराम आहुजा, निकीता जगदीश वाधवानी, वंशिका विशाल वाधवानी, कक्षा 8 वीं से दिया ईश्‍वरलाल रामचंदानी, तृप्ति जितेंद्र कुंगवानी, धीरज दिपक सेवलानी, अनुराग सुनील कोडवानी, रुही नरेश डोडानी, कक्षा 10 वीं स्टेट बोर्ड से- खुशबु दिलीप घुमरानी, युक्ती श्याम वाधवानी, साक्षी संजय कुंगवानी, ओम विजयकुमार चांदवानी, वंश संजय डुम्बानी, मानसी श्याम फब्यानी, मनीष भरतकुमार जेठानी, भूमिका घनश्याम मुक्ता, शुभम संतोषकुमार मोटवानी, दिपेश राजेश जेठानी, तानिया अमर मानकानी, 10 वीं सीबीएसई बोर्ड से- माधव साधुराम नोतानी, माहि संजय आहुजा, मान्यता दिपक दुर्गानी, हर्षिता शिवकुमार नोतानी, शब्द सतिश प्रथ्यानी, लविना विनोद रंगलानी, 10 वीं आईसीएसई बोर्ड से- विधी दिपक आहुजा, अंशुल वीना आडवानी तथा प्रियांश धर्मेद्रकुमार परयानी सहित सी.ए- नीलम हेमंतकुमार गुलानी, हर्ष जगदीश प्रथ्यानी, आशिष मुकेश पंजवानी, पायल खटवानी, मुकुल खटवानी, मोहित नानकराम मनुजा, अजय सेवलानी व स्पर्श महेशकुमार डोडानी, युर्निवसिटी टॉपर- डिम्पल अनिलकुमार भगतानी, आयुषी रविकुमार दिवानी, जेईई से दिक्षा मुलचंदानी, प्रेरणा विजय हसिजा (नीट), भाविका सुशील मुलचंदानी तथा नीट से चिराग धमेंद्र असरानी, दुर्गेश दिलीप मेघानी तथा कक्षा 12 वीं कार्मस से जतीन राज परयानी, रिया विजय टहल्यानी, जिया अशोक वाधवानी, गायत्री शंकरलाल मोटवानी, श्याम अनिलकुमार आहुजा, प्रिंस विजयकुमार दुसेजा, भूमि भरतलाल तोलानी, सागर रामकुमार आसवानी, करिश्मा पुरणलाल जसूजा, शुभ विजय प्रथ्यानी, अमन हरेश आसवानी, निकीता गुरूमुखदास परयानी, रोशनी राजकुमार संभवानी, ईशिका विजय आसवानी, शुभम सुनिलकुमार जोतवानी इन्हें स्कॉवर स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ ‘ बढ़ते कदम ‘ सिंधु सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अथक प्रयास किया।

रवि आर्य