Published On : Tue, Dec 6th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: रात में रेती की चोरी , दिन में सफेदपोश !

Advertisement

2 पोकलेन मशीन , 4 टिप्पर सहित 10 गिरफ्तार , 2.15 करोड़ का माल जब्त

गोंदिया जिले को निसर्ग का वरदान है तथा यहां भरपूर मात्रा में खनिज संपदा उपलब्ध है। विशेषतः पहाड़ों के साथ रेती और बालू लाने वाली जिले के प्रमुख नदियों में वैनगंगा नदी बेहद महत्वपूर्ण है लिहाजा यहां बड़े पैमाने पर रेती का अवैध उत्खन्न किया जाता है।

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दवनीवाड़ा थाना क्षेत्र के साईटोला स्टेट स्थित वैनगंगा नदी घाट से कुछ सफेदपोश रेत तस्करों द्वारा अवैध रूप से रेती का उत्खन्न कर गौणखनिज की चोरी की जा रही है, इस बात की पुख्ता जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने 5 दिसंबर के मध्यरात्रि 3 बजे से सुबह 6.30 बजे के दरमियान धमाकेदार कार्रवाई करते हुए 10 रेत माफियाओं को धरदबोचा तथा मौके से 2 पोकलैंड मशीन, 4 टिप्पर, 20 ब्रास रेती सहित 2 करोड़ 15 लाख 60 हजार का माल बरामद किया है।

पुलिस ने इस अवैध रेत उत्खनन व गौण खनिज तस्करी की कार्रवाई से कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब हुए है।
इस कार्रवाई में टिप्पर क्रमांक एम.एच ३५ ए. एच. १४९९ के चालक अमर (३१ निवासी दांडेगांव/ एकोडी) तथा टिप्पर मालक आशीष ( 37 कुड़वा गोंदिया ) टिप्पर क्रमांक एम.एच-३५ ए. जे. ५६९९ के चालक महेश (३५ , निवासी- निलागोंदी) टिप्पर क्रमांक एम.एच-३५ ए.जे. ७२९९ के चालक रामेश्वर (३६ निवासी नवेगांव, पो.धापेवाडा ) टिप्पर क्रमांक एम.एच -३५ ए.जे. २९०६ के चालक दिनेश ( ४० निवासी नवेगांव, पो. धापेवाडा ) तथा टिप्पर मालक- प्रकाश ( 55 मरारटोली) को अवैध रेत उत्खनन करते हुए गौण खनिज की चोरी के मामले में पकड़ा गया है।

उसी प्रकार ग्राम साईटोला में वैनगंगा नदी तट पर काले पीले रंग की हुंडाई स्मार्ट प्लस रोबेक्स पोकलैंड मशीन के द्वारा रेती का अवैध उत्खनन करते हुए 2 पोकलेन मशीनों के ड्राइवर यशवंत (३५ निवासी- तिरोड़ा) तथा चालक- रवीन्द्र (२६ निवासी लोहारा पो. सालेगाव ता. आमगांव ) तथा पोकलेन मशीन के मालिक लखन (३६ निवासी पालचौक गोंदिया ) तथा पोकलेंड मशीन के मालिक- सरफराज (३५ निवासी- सेल टॅक्स कॉलोनी गोंदिया) को साई टोला वैनगंगा नदी घाट से शासन के राज्स्व पर डाका डालते हुए अवैध उत्खनन कर रेती चुराते पकड़ा है ।

आरोपी क्रमांक 1 से 6 एवं 7 से 10 के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने में धारा 379 , 109 भारतीय दंड संहिता का जुर्म दर्ज किया गया है ।

पकड़े गए04 टिप्पर और 2 पोकलैंड मशीन व 20 ब्रास रेती की कुल कीमत 2 करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। उक्त कारवाई पोलीस अधीक्षक निखिल पिंगले तथा अपर पोलीस अधीक्षक अशोक बनकर मार्गदर्शन एवं उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी श्री देवलेकर के नेतृत्व में की गई।

इस दौरान विशेष पुलिस पथक के उप निरीक्षक मंगेश वानखेड़े , पोलिस हवलदार सुजित हलमारे, महेश मेहर, पुलिस नायक शैलेषकुमार निनावे, पो. सिपाही सन्नी चौरसिया, दया घरत ने छापामार कार्रवाई में हिस्सा लिया।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेती तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement