Published On : Thu, Nov 21st, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: हवा का रुख तय करेगा दिग्गजों का भाग्य, चुनाव परिणाम क्या होंगे ? अटकलें शुरू

दोनों पक्षों के लिए वोटर्स घरों से बाहर निकले जमकर किया मतदान, बढ़े मतदान की पहेली किसे पहुंचाएगी फायदा ?
Advertisement

गोंदिया। विधानसभा चुनाव में गोंदिया जिले के वोटरों ने जमकर मतदान किया दोनों पक्षों के लिए वोटर घर से बाहर निकले ऐसे में बढ़े हुए मतदान प्रतिशत का फायदा महायुति या महाविकास आघाड़ी इन दोनों गठबंधन में से किसे मिलेगा इस बात को लेकर जिले में चर्चा जोरों पर है।

बटेंगे तो काटेंगे से लेकर एक है तो सेफ है , खूब चले नारे 11 नवंबर के बाद वोटिंग के आखिरी आखिरी हफ्ते में बीजेपी के ” बाटेंगे तो काटेंगे ” और ” एक है तो सेफ है ” जैसे नारों ने चुनावी माहौल में गर्मी बढ़ा दी।

Gold Rate
Friday 17 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,500 /-
Gold 22 KT 73,900 /-
Silver / Kg 91,400 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विश्व हिंदू परिषद , आरएसएस , बजरंग दल के शत प्रतिशत मतदान की अपील के बाद यह नारे चुनावी फिजा में गूंजते रहे और एक भावनात्मक अपील का असर भी वोर्टर्स पर दिखाई दिया जिसे भाजपा समर्थकों को घर से निकलने के लिए मजबूर कर दिया लिया था लिहाज़ा गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है और चुनाव प्रतिशत बढ़कर 71.07 हो गया है।

चुनावी ट्रेंड रहा है जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो सत्ता बदलती है

कई बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के बाद सत्ता बदलती है और कई मर्तबा सतारूढ़ गठबंधन को इसका फायदा मिला है इसका उदाहरण हलिया हरियाणा में हुवे चुनाव।

वोटिंग परसेंटेज में गिरावट का फायदा 2024 के गोंदिया भंडारा लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी गठबंधन को मिला यहां 400 पार के नारे के चलते भाजपा का परंपरागत वोटर घरों से नहीं निकला जबकि ” संविधान बदल देंगे ” , ” आरक्षण छीन लेंगे ” जैसा नेगेटिव एमवीए गठबंधन के लिए काम कर गया और बड़ी संख्या में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट मिला जिसके बूते प्रशांत पडोले चुनाव जीत गए।


इस बार विधानसभा चुनाव में शहरी वोटरों के मुकाबले ग्रामीण मतदाता ज्यादा एक्टिव रहे बता दें कि गोंदिया सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है , सट्टा बाजार की माने तो भाजपा की स्थिति कांग्रेस की अपेक्षा मामूली बेहतर है।
बहरहाल वोटों का पिटारा 23 नवंबर को खुलेगा इसके बाद तस्वीर साफ होगी।

जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में यह रहा वोटिंग का परसेंटेज गोंदिया जिले की 4 विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग परसेंटेज कुछ इस प्रकार रहा। जिले के नक्सल प्रभावित अर्जुनी मोरगांव और आमगांव विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक की वोट डाले गए जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आमगांव विधानसभा क्षेत्र में 72.42% तथा अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में 70% मतदान दर्ज किया गया है।
जबकि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 71.07% रिकार्ड मतदान हुआ है और तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 64.37 रहा , इस प्रकार जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 69.53 दर्ज किया गया है।

रवि आर्य

Advertisement