Published On : Thu, Jul 15th, 2021

गोंदिया: सिंधी जनरल पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

Advertisement

सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने पर बल

गोंदिया। सामाजिक कार्यों से शहर में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली हैं सिंधी समाज की अग्रणी संस्था पूज्य सिंधी जनरल पंचायत की नई त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह सिंधी मनिहारी धर्मशाला भवन में गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ।

Gold Rate
29 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,39,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,29,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,49,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धनदास चावला ने की।

प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ. गंगाधर डुलानी, मनोहरलाल आसवानी द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

अध्यक्ष के रूप में नारायण (नारी ) सच्चानंद चंदवानी , उपाध्यक्ष- दलजीतसिंग खालसा, दरियानो आसवानी , सचिव- होतचंद छतवानी , कोषाध्यक्ष-सेवकराम मूलचंदानी, सह सचिव- सुनील चावला , तरुण मनूजा , सलाहकार समिति मनोहरलाल आसवानी , जियन्दराम आयलानी , महेशकुमार आहूजा , फतेहचंद खटवानी , राजकुमार नोतानी , रमेशलाल छतवानी , कानूनी सलाहकार के रूप में एड. महेशकुमार चंदवानी, एड. प्रकाश तोलानी, एड. कैलाश बजाज , प्रचार प्रमुख- पत्रकार रवि आर्य , विनोद गुड्डू चांदवानी सहित पदाधिकारी सदस्यगण- कमल रामचंदानी , दिनेश खटवानी, प्रेम चंदवानी , रवि बोधानी , रिक्की पृथ्यानी , जितेंद्र बब्बू टकरानी ने इस दौरान पंचायत हित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का वचन दिया।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायण नारी चंदवानी ने कहा- हमारी जिम्मेदारी है कि हम सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दें।
सुरक्षा , शिक्षा , स्वास्थ्य , संस्कृति जैसे विषयों को प्राथमिकता देकर आपसी समन्वय के साथ हमें आगे बढ़ना है।

जिस अटूट विश्वास के साथ समाजबंधुओं ने मुझे भारी बहुमत से जीत दिलाई है मैं उस दृढ़ विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज सेवा के कार्यों हेतु सदैव तत्पर रहूंगा।

आभार प्रदर्शन संस्था सचिव होतचंद छतवानी द्वारा किया गया।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement