Published On : Tue, Apr 22nd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया के छात्र की IIT खड़गपुर के हॉस्टल में संदिग्ध मौत

पिछले कुछ वर्षों में 4 छात्रों की हो चुकी है संदिग्ध हालत में मौत ,कमरे में फंदे पर झूलता मिला शव जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

गोंदिया । शहर के कुंभारेनगर निवासी वालकर परिवार पर अचानक 20 अप्रैल को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
होनहार छात्र अनिकेत दिपककुमार वालकर की मृत्यु की खबर से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया है।
खड़गपुर शहर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) परिसर में मौजूद छात्रावास के कमरे में पुलिस ने एक छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध अवस्था में बरामद किया , मृतक छात्र की पहचान गोंदिया निवासी अनिकेत वालकर के रूप में हुई है , वह खड़कपुर IIT में ओशन इंजीनियरिंग एंड नेवल आर्किटेक्चर विभाग में चतुर्थ वर्ष का छात्र था।

24 लाख के पैकेज पर कैम्पस में मिली थी जॉब

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि, अनिकेत बचपन से ही इतना होशियार व बुद्धिमान था कि, कक्षा पहली से ही प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा।

स्कूली शिक्षा पूर्ण करने बाद गोंदिया में एक निजी कोचिंग सेंटर के माध्यम से जेईई परीक्षा उत्तीर्ण कर मेरिट स्थान हासिल किया और अनिकेत आईआईटी खड़गपुर चले गया।

हाल ही में उसे 24 लाख के पैकेज पर कैम्पस में जॉब भी मिली। सोमवार 21 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं के बाद उसे कार्यभार संभालना था।

लेकिन अचानक अनिकेत की मृत्यु की खबर परिवार तक पहुंची।

कुछ समय तक तो परिवार को इस बात पर विश्‍वास हीं नहीं हुआ लेकिन जैसे तैसे परिवार ने खुद को संभाला और उसका भाई, चाचा व मां अनिकेत का शव लाने के लिए आईटीआई खरगपूर छात्रावास पहुंचे।

बुधवार सुबह 10 बजे तक वापस गोंदिया पहुंचने की जानकारी है।

वालकर परिवार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार 20 अप्रैल के शाम को अनिकेत का शव आईटीआई खरगरपुर के जेसी बोस हॉल ऑफ रेजीडेंस के कमरे में संदिग्ध हालात में पाया गया, यह जानकारी रविवार को आईआईटी-खड़गपुर M द्वारा गोंदिया में वालकर परिवार को दी गई।.

22 वर्षीय अनिकेत यह महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला में डबल डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। उसकी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार 21 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं वह पढ़ाई में अव्वल रहने वाला छात्र था और उसे इंटर्नशिप भी मिल गयी थी।

फेयरवेल कार्यक्रम में बड़े भाई को किया था आमंत्रित

17 अप्रैल को अनिकेत ने अपने बड़े भाई को आईआईटी-ख़ड़गपुर में एक फेयरवेल कार्यक्रम में आमंत्रित किया था , शनिवार 19 अप्रैल को अनिकेत से मिलने के बाद उसका बड़ा भाई सुदीप दीपककुमार वालकर वापस गोंदिया आया इस बीच रविवार 20 अप्रैल को अनिकेत के मृत्यु की खबर पहुंची।

बहरहाल छात्र की संदिग्ध मौत के मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

बता दें कि आईआईटी खड़गपुर में पिछले कुछ वर्षों में चार छात्रों की संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement