Published On : Tue, Jun 29th, 2021

गोंदिया: खेल संस्थाओं ने किया जांबाज कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

Advertisement

यादव बंधुओं ने मानवसेवा का कार्य कर सच्चे जनप्रतिनिधि का परिचय दिया

गोंदिया। स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में रविवार 27 जून को गोंदिया जिला शतरंज व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की अगुवाई में आयोजित सत्कार समारोह दौरान जिले की समस्त खेल संस्थाओं की ओर से 2 जांबाज कोरोना योद्धाओं का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर मंचासीन अतिथियों के हस्ते भव्य सत्कार करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई।

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

लॉकडाउन के दौरान तमाम लोग घरों में सुरक्षित थे वहीं कोरोना के फ्रंटलाइन वारियर्स नगरसेवक- लोकेश कल्लू यादव ( अध्यक्ष- जय श्री महाकाल सेवा समिति ) तथा पार्षद- पंकज यादव ( शिवसेना जिला समन्वयक ) ये हर दिन अपनी जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सतत मानवसेवा का कार्य कर एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का परिचय दे रहे थे।

कोविड के खिलाफ लड़ाई में शामिल इन दोनों योद्धाओं के प्रति लोगों के मन में आदर भाव है , लिहाज़ा निस्वार्थ भाव से सैकड़ों कोरोना पिड़ित मरीजों को अस्पताल में बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर , और भोजन सेवा उपलब्ध करवाने वाले इन दोनों योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ओपन रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन शतरंज की चाल चलकर फ्रंटलाइन वॉरियर्स द्वारा किया गया ।

इस दौरान शतरंज खिलाड़ी , युवा क्रिकेट खिलाड़ी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

स्वागत के प्रत्युत्तर में दोनों कोरोना योद्धाओं ने कहा- कोरोना का संकट अभी टला नहीं इसलिए सतर्कता जरूरी है।मास्क , सैनिटाइजर , सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें , इन तमाम इंतजाम और स्वास्थ्य देखरेख की सावधानियां में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

दोनों नगरसेवकों ने उपस्थिति शतरंज के खिलाड़ियों को यह भरोसा दिया कि वे बैडमिंटन हॉल के भीतर मौजूद सिढ़ियों वाली गैर उपयोगी खाली जगह को समतल कराकर इसे शतरंज हॉल में परिवर्तित करने का शीघ्रता शीघ्र प्रयास करेंगे ताकि नगर परिषद मालकियत की इस गैर उपयोगी जगह का इस्तेमाल शतरंज के खेल को बढ़ावा देने हेतु हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार- रवि आर्य ने की , इस अवसर पर मंचासीन अतिथि संस्था सचिव- मुकेश बारई , सहसचिव- प्रभाकरराव पालांदुरकर , कार्यक्रम संयोजक राजु लिमये , शिखा पिपलेवार ( अध्यक्षा- सशक्त नारी संगठन ) व सत्कार मूर्ति यादव बंधुओं के हस्ते ओपन रैपिड शतरंज चैंपियनशिप व क्रिकेट स्पर्धा के विजेताओं तथा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवा खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
आयोजन के सफलतार्थ नियाज भाई , संतोष शर्मा , हितेश कोडवानी , दीपक सिक्का , विशाल ठाकुर , सुधांशु गायधने, दीपक तिवारी , कुणाल तांडेकर , कार्तिक तुरकर , शीतल हुकरे व सभी खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपना अथक योगदान दिया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement