Published On : Tue, Aug 31st, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

गोंदियाः नदी में डूबने से चरवाहे की मौत

Advertisement

पांगोली नदी में मवेशी धोने के दौरान घटा हादसा

गोंदिया। मवेशी चराने निकला वृद्ध चरवाहा पांगोली नदी में मवेशी धोते समय गहराई में डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई।

शहर से सटे फुलचुर इलाके के आंबाटोली निवासी देवचंद मुंशी अंबुले रोज की तरह 30 अगस्त सोमवार को अपने मवेशी लेकर चराने निकला था, शाम के वक्त वह पांगोली नदी पर मवेशी धोने के लिए चला गया, उस वक्त नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था, इससे उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह नदी में समा गया।

इधर देर रात तक जब वृद्ध घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे और जानकारी गोंदिया ग्रामीण पुलिस को दी गई।

मंगलवार 31 अगस्त की सुबह तमाम भीड़ का पांगोली नदी किनारे जमावड़ा लग गया।

गोंदिया ग्रामीण थाना प्रभारी बोरसे सदलबल मौके पर पहुंचे तथा शोध व बचाव पथक की टीम ने रस्सी व रबर टायरों की मदद से खोजबीन हेतु पांगोली नदी में गोते लगाए , आखिरकार कई घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को सफलता मिली और वृद्ध के शव को पानी की गहराई से बाहर निकाला गया।
बहरहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया गया है।

इस प्रकरण के संदर्भ में फिर्यादी महेश ग्यानीराम अंबुले (45 रा. फुलचुर) की शिकायत पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने धारा 174 आकस्मिक मृत्यु का मामला दाखिल कर लिया है। प्रकरण के आगे की जांच पो.ह. कोकाड़े कर रहे है।

रवि आर्य