Published On : Thu, Oct 28th, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: सट्टा किंग और उसके गुर्गे गिरफ़्तार

Advertisement

कई जिलों में फैला था नेटवर्क, नकदी सहित 30 लाख का साहित्य बरामद

गोंदिया। तिरोड़ा पुलिस ने सट्टे की खायवाली करने वाले सट्टा किंग और उसके गुर्गों को 16 स्मार्टफोन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सट्टा लगवाता था।

आरोपी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप नंबर पर सट्टे के आकड़े स्वीकार करता था और उसके गुर्गे घूम घूम कर सट्टा लगाने के शौकीनों से खायवाली के आंकड़े इकट्ठे करते थे ।
यह सट्टे का खेल पिछले कई वर्षों से चल रहा था तथा सट्टा किंग यह पुलिस के रडार पर था।

तिरोड़ा के शास्त्री वार्ड इलाके की पहली मंजिल से पकड़े गए आरोपी मनोहर और उसके गुर्गों के पास से राजधानी , कल्याण , कुबेर सहित अनेक सट्टा पट्टी के आंकड़े लिखित पर्चियां , विभिन्न सट्टा पट्टी बुक तथा 6 लाख 53 हजार 900 रूपए की नकदी सहित 30 लाख रुपयों का साहित्य बरामद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया सट्टा किंग मनोहर यह बेहद शातिर तरीके से पूरा खेल संचालित करता था।

उसके नेटवर्क को खंगालने और उसके गुर्गों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पता चला है कि-उसका नेटवर्क तिरोड़ा , तुमसर, भंडारा, साकोली, तिरोड़ी बालाघाट हर तरफ फैला हुआ है।
आसपास के गांवों का पूरा सट्टा रात को उसके घर में उतरता है।

हालांकि आंकड़े मुंबई सहित बड़े शहरों से ही खुलते हैं लेकिन यह सट्टा किंग कमीशन पर गुर्गों के जरिए आसपास के जिलों के पूरे इलाके के आंकड़े इकट्ठे करता था।
सट्टा किंग ने अपने घर के चारों तरफ खुफिया कैमरे से लगा रखा था कि कोई रेड नहीं कर सकता ? एक आदमी तो सिर्फ कैमरे मॉनिटरिंग (देखने) में रहता था।

पुलिस के रडार पर था, घर पर दी दबिश

तिरोड़ा थाना पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी अपनी टीम के साथ 26 अक्टूबर के रात गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्हें गुप्त मुखबिर के माध्यम से पता चला कि शास्त्री वार्ड इलाके में मकान की पहली मंजिल पर सट्टा किंग मनोहर द्वारा मोबाइल फोन पर सट्टा पट्टी के आंकड़े स्वीकार कर सट्टा खिलाया जा रहा है।

रात 9:45 बजे पुलिस टीम इलाके में पहुंची तो उसने देखा घर के सामने और आसपास निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगे थे ताकि बाहर की हर हलचल पर भीतर बैठकर नजर रखी जा सके।
जैसे-तैसे पुलिस टीम दबे पांव घर की पहली मंजिल पर पहुंचने में कामयाब रही तो उसने देखा

मोबाइल फोन पर सट्टे के आंकड़े स्वीकार कर जुआ खेला जा रहा है ।

पुलिस ने दबिश देते मनोहर (44 शास्त्री वार्ड) सुरेश (40 संत कंवर राम वार्ड ) डेविड (27 अंबेडकर वार्ड ) संदीप ( 38 फुले वार्ड ) को धर दबोचा।

पंच गवाहों के समक्ष मौका ए वारदात की तलाशी लेने पर नकदी 6 लाख 53 हजार 900 रुपए , आंकड़े स्वीकार करने में इस्तेमाल 16 मोबाइल हैंडसेट (कीमत 1 लाख 81 हजार ) सीसीटीवी डिवाइडर , सीसीटीवी कैमरे और टीवी , 5 मोबाइल चार्जर , तीन केलकुलेटर , एक लकड़ी की मेज , टेबल , कुर्सी और फोर व्हीलर महंगी कार सहित 30 लाख 9 हजार 412 रुपए का माल जप्त करते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4 ,5 जुआ रोकथाम अधिनियम का मामला दर्ज किया है।

उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के नेतृत्व पुलिस हवलदार कंवलपाल सिंग भाटिया , पुलिस सिपाही मुकेश थेर ,पंकज सवालाखे , पुलिस सिपाही अख्तर शेख , इरफान शेख , प्रशांत कहालकर, महिला सिपाही नीतू सपाटे द्वारा की गई।

तिरोड़ा पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें नाम गोपनीय रखा जाएगा।

– रवि आर्य