Published On : Mon, Jun 22nd, 2020

गोंदिया:मोक्षधाम में लिया सफाई सेवा और योग को अपनाने का संकल्प

Advertisement

गोंदिया । यदि साधारण शब्दों में कहा जाए तो योग कई प्रकार के शारीरिक और ध्यान मुद्राओं का संग्लन है, योग एक प्रकार की आध्यात्मिक प्रक्रिया है।
यदि स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीना है तो योग को नियमित अभ्यास में लाना होगा जब तक आपके जीवन में योग होगा , आपसे हर रोग दूर होगा ।
कुछ इसी आशय के उद्गार शहर के मोक्षधाम परिसर में विहिप, बजरंग दल द्वारा व्यक्त करते हुए मोक्षधाम परिसर में उत्साह पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का आरंभ 21 जून रविवार सुबह 7 बजे मोक्षधाम परिसर की स्वच्छता सफाई अभियान के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात योग गुरु अजय यादव ,कृष्णकांत बिसेन , सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति के अध्यक्ष -रोशन जायसवाल इनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत बजरंग दल मुंबई क्षेत्र संयोजक -देवेश मिश्रा , समाज सेवक- पुष्पक जसानी , विहिप जिला सेवा प्रमुख- अनिल हुंदानी , विहिप मंत्री-सचिन चौरसिया , सुनील तिवारी, बजरंग दल सहसंयोजक अंकित कुलकर्णी के हस्ते किया गया।

Gold Rate
20 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,47,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,36,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,10,400 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर हरीश अग्रवाल , पीयूष नशीने ,सालिकराम गंगभोज , बंडू सातव , छोटू डोहरे , तोलाराम मानकानी, तुषार बडोले ,योगेंद्र सोलंकी भूषण गिरहे , रजनीश जयसवाल , संतोष भेलावे , भारत शुक्ला, दिनेश त्रिवेदी , मुन्नू तिवारी , अनिल मेश्राम , गणेश जांगजोड़ , निरंजन हत्कैय्या , रंजीत रगड़े , प्रकाश रक्सेल, सुरेश बल्ले , मनोज कालसरपे , किशोर सोनवाने , ऋतिक गोटे , वैभव गोटे , अविनाश मेंढ़े आदि उपस्थित थे।

कोविड सेंटर में योग प्रशिक्षण

स्थानीय मरारटोली स्थित जिला क्रीड़ा संकुल के कोविड सेंटर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। गत 2 माह से इस कोविड सेंटर में मरीजों को योग की शिक्षा दे रही अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक माधुरी परमार वनकर ने योग के महत्व को समझाते हुए इसे नियमित अभ्यास में लाने की अपील की।
इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सविता बेदरकर तथा तहसील खेल अधिकारी राजेंद्र शिंदे के हस्ते योग प्रशिक्षिका माधुरी परमार का सत्कार किया गया।

विशेष उल्लेखनीय है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्याम निमगड़े तथा जिला शल्य चिकित्सा हिम्मत मेश्राम के मार्गदर्शन में गत 2 माह से कविड सेंटर में विशेष योग प्रशिक्षण शिविर लिया जा रहा है।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement